भारतीय सेना के नए वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल के साथ ही कश्मीर के भीतरी इलाकों में हालात नियंत्रण में हैं. सैनी ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
उन्होंने पाकिस्तान के सवाल पर कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में लॉन्च पैडों को फिर से खोल दिया गया है. आतंकी शिविर शुरू हो गए हैं. लॉन्च पैड पर आतंकी सक्रिय हो गए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भी बात की और कहा कि पिछले साल संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में इजाफा हुआ. उन्होंने साथ ही यह भी साफ कहा कि हम चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Delhi: Army Vice Chief Lt General SK Saini receives guard of honour at South Block lawns. pic.twitter.com/SckSUE3dUd
— ANI (@ANI) January 28, 2020
यह भी पढ़ें- कश्मीर: सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को किया गिरफ्तार
भारतीय सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि सैन्य उपकरण, गोला और बारूद आदि की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता होगी. लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि देश की उत्तरी सीमाओं के साथ ही क्षमता विकास के मामले में खोखलापन दूर करना भी उनकी प्राथमिकता है.
Lt Gen SK Saini on his priorities as Army Vice Chief: New structures like Chief of Defence Staff created. Aligning the Army headquarters with them to create further jointness will be my priorities.
— ANI (@ANI) January 28, 2020
यह भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव केस: गृह मंत्रालय को बड़ी साजिश का शक, अब NIA करेगी जांच
लेफ्टिनेट जनरल सैनी ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तहत बने सैन्य मामलों के विभाग के साथ सेना मुख्यालय का तालमेल बेहतर बनाने की कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि वह चीफ ऑफ डिफेंस की नई व्यवस्था के तहत सेना के तालमेल को बेहतर कर और प्रभावी बनाने का प्रयास करेंगे.