scorecardresearch
 

सैंथिया में बचाव कार्य में मदद के लिए सेना का दल रवाना

सेना ने चिकित्सकों, इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञों के 177 सदस्यीय एक दल को मदद के लिए पश्चिम बंगाल के सैंथिया रेलवे स्टेशन के लिए आज रवाना कर दिया है जहां दो एक्सप्रेस ट्रेनों की टक्कर में 50 लोग मारे गये हैं.

Advertisement
X

सेना ने चिकित्सकों, इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञों के 177 सदस्यीय एक दल को मदद के लिए पश्चिम बंगाल के सैंथिया रेलवे स्टेशन के लिए आज रवाना कर दिया है जहां दो एक्सप्रेस ट्रेनों की टक्कर में 50 लोग मारे गये हैं.

रक्षा सूत्रों ने यहां कहा कि पश्चिम बंगाल और रेल प्रशासन के अनुरोध पर सेना के सात अधिकारी और 160 जवान घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.

उन्होंने कहा कि इस दल में पानागढ़ और कांचड़ापाड़ा स्थित सेना के केंद्रों से चिकित्सक, इंजीनियरों और मेटल कटिंग विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. इस दल के पास चिकित्सा और तकनीकी साधन हैं.

बहरहाल वायुसेना ने बैरकपुर और कलाईकुंडा स्टेशनों पर एक एक एमआई-17 हेलीकाप्टर को तैयार रखा है.

Advertisement
Advertisement