scorecardresearch
 

थाइलैंड में सेना ने विद्रोहियों को खदेड़ा

थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा जाना जारी है. बुधवार सुबह से ही यहां सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को सेना ने तितर-बितर करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X

थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा जाना जारी है. बुधवार सुबह से ही यहां सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को सेना ने तितर-बितर करना शुरू कर दिया है.

सप्ताह भर से चल रही हिंसा और आगजनी को काबू करने के लिए सरकार ने बुधवार पूरे दिन विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की है. उधर रेड शर्ट का विरोध-प्रदर्शन जारी है. सड़कों पर टायर जलाकर और फायरिंग कर वे विरोध जाहिर कर रहे हैं.

तीन हजार से अधिक प्रदर्शनकारी राजधानी में छावनी बनाकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे तितर-बितर करना बैंकाक पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस हिंसा में अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोग हिंसा में बुरी तरह जख्मी हुए हैं. गौरतलब है कि रेड शर्ट मार्च से ही सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसने पिछले सप्ताह हिंसा का रूप ले लिया.

Advertisement
Advertisement