मणिपुर के चंदेल जिले में पुलिस ने रविवार को सेना के एक कर्नल सहित छह व्यक्तियों को कथित रूप से अवैध मादक पदार्थ के साथ हिरासत में ले लिया जिसकी तस्करी म्यामांर की जानी थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पालेल में तीन वाहनों में 1.50 करोड़ रुपये की गोलियां मिलीं. हिरासत में लिये गए लोगों में सेना का एक पीआरओ और उसका सहयोगी शामिल है.
सूत्रों ने बताया कि उनसे यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर पालेन पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है. सेना ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और वादा किया कि यदि कोई कर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सेना के प्रवक्ता कर्नल जगदीप दाहिया ने दिल्ली में कहा कि यह जांच का मामला है, दोषी पाये जाने पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि मादक पदार्थ में रेस्पीफेड, ओमकॉप, हिलकोल्ड, पॉलीफेड और एक्टीडेन की गोलियां शामिल हैं.