नाबालिग से रेप के मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम की बेल पर सुनवाई पूरी हो चुकी है और आज शाम तक इस पर फैसला आने की उम्मीद है. उधर इस मामले की पैरवी कर रहे सरकारी वकील ने आरोप लगाया है कि आसाराम जोधपुर के डीएसपी को धमकी दिलवा रहा है. वकील ने यह भी कहा कि मुझे भी धमकी दी जा सकती है. पर मैं इसके लिए तैयार हूं. सरकारी वकील आनंद पुरोहित ने बुधवार को जोधपुर कोर्ट में आसाराम की बेल पर सुनवाई के बाद कहा कि हमने अदालत को बताया कि जेल से छूटने पर गवाहों को धमकाएगा आसाराम, इसलिए इसे बेल नहीं मिलनी चाहिए.
सरकारी वकील ने कहा कि एक षडयंत्र के तहत आसाराम ने नाबालिग को बुलाकर उसका रेप किया. इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं. पुलिस को उन्हें पकड़ना है. इसलिए मुख्य आरोपी आसाराम को जेल से छोड़ने का सवाल नहीं उठता.
बोले वकील बाप की तरह कर रहा हूं पैरवी
इस सवाल पर कि क्या रेप पीड़िता के पिता अलग से मामले की पैरवी के लिए वकील कर रहे हैं, आनंद पुरोहित बोले कि पीड़िता के पिता को कोर्ट ने नहीं बुलाया है. मगर वकील करने का उनका हक है, पर मैं ये कहना चाहता हूं कि प्रॉसीक्यूशन अपना फर्ज उसके पिता की तरह पूरी मुस्तैदी से पूरा कर रहा है.
क्या बोला आसाराम का वकील
आसाराम के वकील केके मनन ने कहा कि प्रॉसीक्यूशन की बातों का हमने जवाब दिया. कोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है, जो शाम तक आ जाएगा. क्या तर्क दिए बचाव पक्ष ने, इस पर मनन बोले कि वही जो कल दिए थे. गौरतलब है कि आसाराम का पक्ष अब लड़की के नाबालिग होने पर ही सवाल उठा रहा है.