scorecardresearch
 

स्वाइन फ्लू की चपेट में आई सांसद ने दी सरकार को सलाह

स्वाइनफ्लू से हाल ही में स्वस्थ हुई वाईएसआर कांग्रेस की सदस्य कोटापल्ली गीता ने सोमवार को लोकसभा में मांग की कि इस बीमारी के खिलाफ सरकार बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाए.

Advertisement
X
कोटापल्ली गीता
कोटापल्ली गीता

स्वाइनफ्लू से हाल ही में स्वस्थ हुई वाईएसआर कांग्रेस की सदस्य कोटापल्ली गीता ने सोमवार को लोकसभा में मांग की कि इस बीमारी के खिलाफ सरकार बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाए.

कोटापल्ली गीता के दावे अनुसार किसी व्यक्ति को दोबारा यह रोग होने पर इसकी एकमात्र दवा भी काम नहीं करती और उसकी मौत हो जाती है. सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस भयावह बीमारी का उपचार अक्सर देर में शुरू होता है और जांच केन्द्रों तथा दवाइयों की भी कमी है.

उन्होंने कहा, 'जांच व्यवस्था की कमी के कारण जब तक मरीज को मालूम होता है कि उसे स्वाइन फ्लू हुआ है, बहुत देर हो चुकी होती है.' गीता ने यह दावा भी किया कि अगर किसी व्यक्ति को दोबारा स्वाइन फ्लू हो जाए तो उसकी मौत तय है, क्योंकि इस रोग की जो एक ही दवा है और वह दूसरी बार प्रभावी नहीं होती.

Advertisement
Advertisement