पाकिस्तान की स्थिति को बेहद गंभीर बताते हुए रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज चेतावनी दी कि उस देश में आतंकवाद फैल रहा है. उन्होंने साथ ही जोर देकर कहा कि भारत तालिबान आतंकियों की ओर से पेश किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है.
आतंकी लहर की चपेट में पाकिस्तान
एंटनी ने यहां टेरिटोरियल आर्मी डे परेड से इतर संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान में स्थिति काफी गंभीर है और आतंकवाद फैल रहा है. पिछले एक पखवाड़े में तालिबान आतंकियों द्वारा किए गए छह बड़े हमलों के साथ ही पाकिस्तान आतंकी लहर की चपेट में है. इस कड़ी में ताजा हमला बीते शुक्रवार को अशांत पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के पेशावर में हुआ जिसमें 14 लोग मारे गए.
हर चुनौती का सामना करने को तैयार
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत पर तालिबान के हमला करने का खतरा है तो एंटनी ने कहा कि अपनी क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए हम कहीं से भी पेश, किसी भी चुनौती का हमेशा सामना करने को तैयार रहते हैं. हमारे सुरक्षा बल हमेशा सतर्क रहते हैं.
26/11 के बाद से काफी कुछ सीखा
तटरक्षक बल और नौसेना के संयुक्त अभियान रक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल के 26/11 हमलों के बाद से काफी कुछ सीखा है. उसके बाद अब तटीय सुरक्षा के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं और भारतीय नौसेना तथा तटरक्षक बल गंभीर कदम उठा रहे हैं. सरकार भी उन्हें मजबूती प्रदान करने के लिए सभी प्रकार का समर्थन दे रही है.