रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जम्मू-कश्मीर के पुंछ से सटे सीमा (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन की जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक सीमा पार से हुई गोलीबारी के जवाब में की गई फायरिंग से एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया.
एंटनी ने सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री को LoC के वर्तमान हालात की जानकारी दी.
सेना के अनुसार, पाकिस्तान सेना ने सीजफायर का फिर से उल्लंघन करते हुए मेंढर सेक्टर में मंगलवार रात 10 बजे फायरिंग शुरू कर दी. भारतीय सेना की टुकड़ी ने इसका जवाब देते हुए फायरिंग की जो रात 11 बजे तक चलती रही. पाकिस्तान सेना के मुताबिक इस फायरिंग में उनका एक सैनिक मारा गया.
इससे पहले भी मेंढर में ही मंगलवार शाम 5.45 बजे पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. हालांकि यह फायरिंग देर तक नहीं चली क्योंकि भारतीय सेना ने इसका प्रतिउत्तर नहीं दिया. ये फायरिंग तब किए गए हैं जब भारत के सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा था कि हम पाकिस्तान को सही वक्त आने पर जवाब देंगे.
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के ब्रिगेडियरों की मेंढर, ऊरी और बालनोई की सीमा पर 14 जनवरी को हुई फ्लैग मीटिंग के तुरंत बाद ही पाकिस्तान की ओर से तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया.
इसी पूरे मामले को लेकर रक्षामंत्री ए के एंटनी ने प्रधानमंत्री से बात की है. सूत्रों के मुताबिक एंटनी ने सीमा पर चल रही पूरी गतिविधियों की जानकारी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी है. इसके अलावा रक्षामंत्री ने आर्मी चीफ से भी इसी मुद्दे पर बात की है.
उधर यूएन की बैठक के लिए अमेरिका गई पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने सीमा के तनाव पर भारत की तल्ख टिप्पणियों पर हैरानी जाहिर की है. हिना रब्बानी ने कहा भारत से रिश्ते बिगाड़ने वाली बयानबाजी हो रही है. हिना रब्बानी ने भारत के सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भारत के सेनाध्यक्ष का बयान काफी शत्रुतापुर्ण है और इससे हम 20 साल पीछे चले गए हैँ. हिना रब्बानी ने भारत के नेताओं की टिप्पणियों पर आपत्ति जाहिर की है.