scorecardresearch
 

मायापुरी में विकिरण के एक और स्रोत का पता लगा

कबाड़ बाजार में विकिरण के संपर्क में लोगों के आने का मामला अभी बंद नहीं हुआ है. विशेषज्ञों ने इसी क्षेत्र में विकिरण के एक और स्रोत का पता लगाया. वहीं एम्स में एक और मरीज के भर्ती हो जाने के बाद विकिरण प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गयी.

Advertisement
X

कबाड़ बाजार में विकिरण के संपर्क में लोगों के आने का मामला अभी बंद नहीं हुआ है. विशेषज्ञों ने इसी क्षेत्र में विकिरण के एक और स्रोत का पता लगाया. वहीं एम्स में एक और मरीज के भर्ती हो जाने के बाद विकिरण प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गयी.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डा बी भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘मायापुरी क्षेत्र में लोगों को हमने विकिरण के एक और स्रोत के संबंध में सतर्क कर दिया है. यह पहले की तुलना में आकार में कही छोटा है.’’ उन्होंने कहा कि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के चार विशेषज्ञ, परमाणु उर्जा नियामक बोर्ड का एक विशेषज्ञ और एनडीएम के 15 सदस्य कल सुबह इस क्षेत्र में काम शुरू करेंगे.

इससे पहले आठ अप्रैल को मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र में विकिरण का मामला सामने आया था. चमकने वाले एक रहस्यमय पदार्थ के संपर्क में आकर कबाड़ का डीलर और उसके चार कर्मचारी झुलस गये थे. पड़ोस में स्थित एक दुकानदार भी प्रभावित हुआ था.

Advertisement
Advertisement