scorecardresearch
 

फिर आई सस्ते टिकटों की बहार, 1,999 रुपये में गोवा जाइए

हवाई यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए खुशखबरी. एक बार फिर एयरलाइनों में सस्ती टिकटें बेचने की होड़ लगी है. इस बार पहले स्पाइस जेट ने सस्ती टिकटें बेचनी शुरू की तो इंडिगो ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भी अपना ऑफर दे डाला.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हवाई यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए खुशखबरी. एक बार फिर एयरलाइनों में सस्ती टिकटें बेचने की होड़ लगी है. इस बार पहले स्पाइस जेट ने सस्ती टिकटें बेचनी शुरू की तो इंडिगो ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भी अपना ऑफर दे डाला.

स्पाइस जेट ने शुक्रवार को घोषणा की कि सितंबर से दिसंबर तक के बीच की अवधि के लिए वह दिल्ली-गोवा के बीच सिर्फ 1,999 रुपये में टिकटें बेचेगी. लेकिन ये टिकटें 30 जून तक ही मिलेंगी. यह एक तरफ का किराया है. इस समय इस रूट का सामान्य किराया दस हजार रुपए से भी ज्यादा है. रेल के किरायों में भारी बढ़ोतरी होने से हवाई यात्रा का आकर्षण बढ़ गया है.

इंडिगो ने भी सस्ती टिकटें बेचने शुरू कर दिए हैं. उसकी भी सस्ती टिकटें 30 जून तक खरीदी जा सकती हैं. स्पाइस जेट ने तो इस साल लगातार सस्ती टिकटों की झड़ी लगाए रखी. एक बार तो उसने एक रुपए में टिकट की योजना भी निकाली थी.

मलेशियाई करियर एयर एशिया की भारतीय इकाई ने भी बहुत सस्ती टिकटों का ऐलान किया था. अभी नई एयरलाइनों के कारण हवाई टिकटों के दाम गिर गए हैं और कड़ी स्पर्धा हो रही है. इस कारण उनका घाटा भी बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement