कोलकाता के पार्क स्ट्रीट गैंगरेप का हादसा अभी लोगों की याददाश्त से धुंधला भी नहीं हुआ कि एक और रेप की दर्दनाक कहानी सामने आई है.
पिछले गुरुवार को महेशताला के पास स्थित अकरा में 27 साल की महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई. पीड़ित महिला दो बच्चों की मां है और इस घटना ने इस सवाल को फिर से उठा दिया है कि क्या महिलाओं के लिए सेफ सीटी कहा जाने वाला कोलकाता शहर सचमुच सुरक्षित है. पार्क स्ट्रीट की ही घटना की तरह ये वारदात भी एक चलती हुई कार में हुई और पिछले केस की ही तरह इसमें भी महिला से रेप के बाद चलती कार से सड़क के किनारे फेंक दिया गया.
पुलिस पर सबूत के साथ छेड़छाड़ करने और मुख्य दोषियों से मुंह फेर लेने का आरोप है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार से साफ तौर पर गैंगरेप का ही मामला है. पीड़ित महिला की बूढ़ी मां का कहना है, 'मेरी बेटी अभी तक साफ साफ बोल नहीं पा रही है. मुझे ये सोचते हुए भी डर लगता है कि मेरी बेटी के साथ कितना दर्दनाक हादसा हुआ है. मुझे अपनी बेटी के बच्चों की बहुत फिक्र है.'