scorecardresearch
 

कोलकाता में चलती कार में महिला से गैंगरेप, दो बच्चों की मां है पीड़िता

कोलकाता के पार्क स्‍ट्रीट गैंगरेप का हादसा अभी लोगों की याददाश्त से धुंधला भी नहीं हुआ कि एक और रेप की दर्दनाक कहानी सामने आई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोलकाता के पार्क स्‍ट्रीट गैंगरेप का हादसा अभी लोगों की याददाश्त से धुंधला भी नहीं हुआ कि एक और रेप की दर्दनाक कहानी सामने आई है.

पिछले गुरुवार को महेशताला के पास स्थित अकरा में 27 साल की महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई. प‍ी‍ड़ित महिला दो बच्‍चों की मां है और इस घटना ने इस सवाल को फिर से उठा दिया है कि क्‍या महिलाओं के लिए सेफ सीटी कहा जाने वाला कोलकाता शहर सचमुच सुरक्षित है. पार्क स्‍ट्रीट की ही घटना की तरह ये वारदात भी एक चलती हुई कार में हुई और पिछले केस की ही तरह इसमें भी महिला से रेप के बाद चलती कार से सड़क के किनारे फेंक दिया गया.

पुलिस पर सबूत के साथ छेड़छाड़ करने और मुख्‍य दोषियों से मुंह फेर लेने का आरोप है. मे‍डिकल रिपोर्ट के अनुसार से साफ तौर पर गैंगरेप का ही मामला है. पीड़ित महिला की बूढ़ी मां का कहना है, 'मेरी बेटी अभी तक साफ साफ बोल नहीं पा रही है. मुझे ये सोचते हुए भी डर लगता है कि मेरी बेटी के साथ कितना दर्दनाक हादसा हुआ है. मुझे अपनी बेटी के बच्‍चों की बहुत फिक्र है.'

घायल अवस्‍था में पीि‍ड़त महिला को बेहाला के विद्यासागर अस्‍पताल में दाखिल किया गया था. पुलिस ने पहले उसे ईएसआई अस्‍पताल में भेजा, लेकिन वहां उसे दाखिल करने से मना कर दिया गया क्‍योंकि वो ईएसआई मेंबर नहीं थी. शुभ्रा चक्रवर्ती ने रात 1.45 पर मेडिकल जांच की जिसमें यह बात साफ हो गई यह गैंग रेप का मामला था और महिला को चलती कार से फेंका गया था जिसकी वजह से उसके हाथ पैर काफी छिल गए थे. अगले 48 घंटों तक डॉक्‍टर महिला को बचाने की कोशिश करते र‍हे क्‍योंकि उसका काफी खून बह चुका था. होश में आने के बाद भी महिला अपने परिवारजनों को प‍‍हचान नहीं पा रही थी और उनसे बात नहीं कर पा रही थी.

Advertisement
Advertisement