उदयपुर में स्वाइन फ्लू से एक और रोगी की मौत के साथ ही इस मौसम में इस विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है.
संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों से प्रार्थना सभाएं नहीं करने को कहा है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि स्वाइन फ्लू के एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी. उसे कुछ ही घंटे पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को यह पुष्टि हुई कि उसकी मौत स्वाइन फ्लू से ही हुई थी.
प्रशासन ने स्कूलों से कहा है कि प्रार्थनाएं खुले स्थान के बजाय कक्षाओं के अंदर ही करवायें.