कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपना ट्रैक रिकॉर्ड कायम रखते हुए बिग बॉस-7 को लेकर विवादित बयान दिए हैं. राखी इस बार के बिग बॉस से बहुत निराश हैं, और कंटेस्टंट के सेलेक्शन को देखकर उन्हें मजा नहीं आया.
राखी सावंत को नहीं आया मजा...
राखी सावंत ने कहा कि इस बार मजा नहीं आया क्योंकि बिग बॉस-7 के कंटेस्टंट काफी बोरिंग हैं. बिग बॉस-1 में 'ड्रामा क्वीन' रहीं राखी सावंत ने कहा है कि अगर अन्ना हजारे, बाबा रामदेव और आसाराम जेल से निकल कर इस शो में आ जाएं, तभी ये शो देखने लायक हो पाएगा. इतना ही नहीं राखी ने कहा कि इन तीनों के साथ अगर वो बिग बॉस-7 में आती हैं तभी ये बेस्ट रियैलिटी टीवी शो बन पाएगा.
वीजे एंडी से चिढ़ीं राखी
वीजे एंडी से राखी सावंत खासी चिढ़ी हुई हैं. एंडी ने बिग बॉस-7 में राखी सावंत का मजाक बनाया, जिस पर राखी ने कहा, 'उसकी हिम्मत कैसे हुई शो पर मेरा मजाक उड़ाने की. मैं एंडी के साथ 'वेलकम' में काम कर चुकी हूं और वो बहुत बोरिंग है. उसमें इमाम जैसा स्पंक नहीं है. इमाम बिग बॉस के हीरो हैं.'
सलमान के बाद गौहर हैं बेस्ट खान...
जब राखी से फीमेल कंटेस्टंट के बारे में पूछा गया तो उनकी नजर में गौहर खान सबमें सबसे ज्यादा हॉट और बेहतर हैं. राखी ने कहा गौहर, सलमान के बाद बेस्ट खान हैं. राखी की नजर में टीवी बहू प्रत्युषा शो में काफी प्रिटेंड कर रही हैं. राखी की ही तरह टीवी पर स्वयंवर रचा चुकी रतन को वो शो के लिए बहुत ईमानदार मानती हैं.
सनी लियोन से एक कदम आगे निकलेगी एली एब्राम
तनीशा मुखर्जी के लिए राखी ने कहा कि वो बहुत ओवरवेट हैं जबकि हेजल कीच आइटम गर्ल के नाम पर एक धब्बा हैं. राखी ने स्वीडिश एक्ट्रेस एली एब्राम की तुलना सनी लियोन से की है और कहा है कि ये फिरंगी लड़की सनी से एक कदम आगे निकलेगी. काम्या पंजाबी के बारे में राखी की राय है कि वो निगेटिव होने का नाटक कर रही हैं, जबकि वो ऐसी नहीं हैं.
शिल्पा और अपूर्व अग्निहोत्री के जोड़े को भी राखी ने नहीं बख्शा और कहा कि वो जितने रीयल लाइफ में बोरिंग हैं, उतने ही इस शो पर भी बोरिंग लग रहे हैं.
अनीता आडवाणी हैं रोतडू
राखी ने अनीता आडवाणी को रोतडू करार दिया. राखी सावंत ने कहा, 'बिग बॉस के मेकर्स ने जिस तरह से सीजन 3 में मेरे सीक्रेट जानने के लिए मेरी मां को लेकर आए थे, उसी तरह से वो अनीता आडवाणी को लेकर आए हैं. लेकिन मेरी मां बहुत स्मार्ट थीं और उन्होंने मेरे बारे में कोई सीक्रेट आउट नहीं किया था.'
राखी की नजर में कुशल टंडन सबसे हॉट
बिग बॉस-7 में आए मेल कंटेस्टंट में कुशल टंडन राखी सावंत को बहुत हॉट लगते हैं और फिल्म डायरेक्टर रजत रवैल बहुत मजाकिया. राखी ने बताया कि वो रजत के साथ 'बुड्ढा मर गया' में काम कर चुकी हैं. वहीं शो के बाकी मेल कंटेस्टंट राखी को यूजलेस लगते हैं.
बकवास है जन्नत और जहन्नुम का कॉन्सेप्ट
वहीं जन्नत और जहन्नुम के कॉन्सेप्ट को भी राखी सावंत ने बकवास करार दिया. राखी ने कहा कि जहन्नुम में जिस तरह लोगों को ढंग के टॉयलेट तक नहीं दिया गया है, ऐसे में किसी को भी गुस्सा आ सकता है.
ऐसी खबरें हैं कि राखी सावंत, इमाम, डॉली बिंद्रा और संभावना बिग बॉस-7 में गेस्ट एंट्री लेंगे. अगर ऐसा होता है तो जब एंडी और राखी आमने-सामने होंगे तो वो सीन देखने लायक हो जाएगा.