आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एक प्राइवेट स्टील कंपनी में जहरीली गैस लीक होने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग बेहोश हो गए.
6 dead & 5 injured after a poisonous gas leak in Gerdau Steel India Limited in Tadepatri of Anantapur district in Andhra Pradesh. Cause of leak is not known as yet.
— ANI (@ANI) July 12, 2018
यह घटना अनंतपुर के तड़ेपत्री स्थित गेरदार स्टील इंडिया लिमिटेड की है. फिलहाल गैस लीक के कारण का पता नहीं चल पाया है. इस जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
कंपनी में गैस लीक की घटना पर अफरातफरी मच गई. कंपनी के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगी. कर्मचारियों को किसी तरह बाहर निकाला गया. इस घटना पर आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एन चाइना राजप्पा ने दुख जताया है.