आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में शुक्रवार को एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से दुकानों के बाहर खड़े ग्रामीणों में से 14 की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. तिरुपति शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर, एक तेज रफ्तार ट्रक पहले एक बिजली के खंभे से टकराया. इसके बाद इसने यरपादू में पुतालापट्ट-नायडूपेटा मार्ग पर स्थित दुकानों को रौंद दिया.
पुलिस ने बताया कि यरपादू पुलिस थाने के पास यह हादसा हुआ. तिरुपति शहर की पुलिस अधीक्षक आर. जयालक्ष्मी ने बताया कि कुछ गांवों के लोग स्वर्णमुखी नदी से अवैध खनन की शिकायत करने पुलिस थाने आए थे. इन प्रदर्शनकारियों का एक समूह दुकानों के पास खड़ा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद डाला. ट्रक ने बिजली के खंभे से टकराने के पहले दस दोपहिया, दो ऑटो रिक्शा और एक पुलिस वाहन को कुचल दिया. इस हादसे में चालक और क्लीनर बच गए.
जयालक्ष्मी ने कहा कि ज्यादातर लोग बिजली का करंट लगने के कारण मारे गए. हादसे के समय वह पुलिस स्टेशन में मौजूद थीं. घायलों को तिरुपति के रुइया अस्पताल और श्री वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिक साइंसेज (एसवीआईएमएस) और श्रीकालहस्ती के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में छह की हालत गंभीर है और उन्हें सीएमसी वेल्लोर और चेन्नई में भर्ती कराया जा रहा है.
जयालक्ष्मी ने कहा कि एक सर्किल निरीक्षक, एक पुलिस उप निरीक्षक और कांस्टेबल घायलों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि गाड़ी चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई लेकिन दुर्घटना के निश्चित कारण की जांच की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में इस हादसे में लोगों की मौत होने पर दुख जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट किया, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक दुर्घटना में लोगों की मौत होने को लेकर दुखी हूं. मृतकों के परिजनों के लिए संवेदनाएं जाहिर करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.
Pained by the loss of lives due to an accident in AP’s Chittoor dist. Condolences to families of the deceased & prayers with the injured: PM
— PMO India (@PMOIndia) April 21, 2017
वहीं आंध्र प्रदेश सरकार ने मारे गए लोगों के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.