आंध्र प्रदेश के चित्तूर में मुठभेड़ के दौरान 20 'तस्करों' के मारे जाने का मामला दिनोंदिन गरमाता ही जा रहा है. आंध्र के वन मंत्री बी. गोपालकृष्णनन रेड्डी ने तमिलनाडु सरकार के इस रुख पर सवाल खड़े किए हैं कि वह मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देगी.
वन मंत्री बी. गोपालकृष्णनन रेड्डी ने तमिलनाडु सरकार से पूछा है कि क्या वह चंदन तस्कर वीरप्पन के मारे जाने पर भी मुआवजा देगी?
वन मंत्री ने 'हेडलाइंस टुडे' से कहा कि जिनको मारा गया है, वे सभी तस्कर थे. उनमें कोई किसान या मजदूर नहीं था. उन्होंने कहा, 'हमारे क्षेत्र में कोई घुसकर लूटपाट नहीं कर सकता है.'
गौरतलब है कि इस मुठभेड़ पर सवाल खड़े करते हुए तमिलनाडु सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया था. तमिलनाडु में इस मुठभेड़ को लेकर भारी आक्रोश है.