महज 10 दिनों में करीब ढाई लाख फॉलोवर बनाने वाले वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज अपने देश में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय व्यक्ति बनकर उभरे हैं.
दो लाख 39 हजार 994 ट्विटर उपयोगकर्ताओं के पसंदीदा इस वामपंथी नेता ने कथित रूप से इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर खुद को प्राप्त हुए संदेशों को पढ़ने के लिये कथित रूप से 200 लोगों को नियुक्त किया है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शावेज ने कहा है कि वह ट्विटर पर खुद को भेजे गए संदेशों को अकेले नहीं पढ़ सकते इसलिये उन्होंने 200 लोगों की टीम बनाई है ताकि 50 हजार से ज्यादा संदेशों को पढ़कर उनका जवाब दिया जा सके.
रिपोर्ट के मुताबिक शावेज के ट्विटर अकाउंट ने टेलीविजन चैनल ग्लोबोविजन को लोकप्रियता के मामले में पछाड़ते हुए उसे दूसरी पायदान पर पहुंचा दिया. इसके लिये उसे सिर्फ 10 दिन लगे.
इस बीच, विपक्षी राजनेताओं ने ट्विटर पर ज्यादा वक्त बिताने के लिये शावेज की आलोचना की है. विपक्षी राजनेता जुआन जोस मोलिना ने कहा कि राष्ट्रपति को ट्वीटिंग करने के बजाय देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिये.