scorecardresearch
 

ISIS के संपर्क में आकर कश्मीर में आतंकी बन गया था तेलंगाना का छात्र

पुलिस ने बताया कि आईएसआईएस के संपर्क में आने के बाद तौफीक ने कश्मीर का रुख किया और आतंकी गतविधियों में शामिल होने की ठान ली. जानकारी के मुताबिक 2017 में वो कश्मीर चला गया था.

Advertisement
X
कश्मीर में सेना (फाइल फोटो)
कश्मीर में सेना (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मारे गए तीन आतंकियों में से एक मोहम्मद तौफीक तेलंगाना का रहने वाला था. तेलंगाना पुलिस के मुताबिक मोहम्मद तौफीक सोशल मीडिया के जरिए इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) की विचारधारा के संपर्क में आ गया था.

पुलिस ने बताया कि आईएसआईएस के संपर्क में आने के बाद तौफीक ने कश्मीर का रुख किया और आतंकी गतविधियों में शामिल होने की ठान ली. जानकारी के मुताबिक 2017 में वो कश्मीर चला गया था.

26 वर्षीय तौफीक तेलंगाना के भाद्रद्रि-कोठागुदम जिले का रहने वाला था. बीते 12 मार्च को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हकूरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना ने तौफीक समेत तीन आतंकियों को मार गिराया. पुलिस ने कहा कि तेलंगाना में वह किसी भी मामले में वांटेड नहीं था.

जानकारी के मुताबिक तौफीक 'अंसार गत्वातुल हिंद (एजीएच)' नामक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था. एजीएच ने अपनी वेबसाइट अल नस्र पर दावा किया कि मारा गया तीसरा आतंकवादी आंध्र प्रदेश के हैदराबाद का निवासी था.

Advertisement

कब बना 'अंसार गत्वातुल हिंद'

एजीएच घाटी में 2017 में अस्तित्व में आया जब अगस्त में तीन स्थानीय आतंकवादियों को त्राल के गुलाब बाग में ढेर कर दिया गया था. इनमें त्राल निवासी जाहिद अहमद भट और मोहम्मद इशाक भट तथा पुलवामा निवासी मुहम्मद अशरफ डार मारे गए थे. मारे गए आतंकवादी शुरू में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़े थे लेकिन बाद में कुख्यात आंतकी जाकिर मूसा के नेतृत्व वाले एजीएच में शामिल हो गए थे.

तौफीक के अलावा सेना ने अन्य दो आतंकियों की पहचान श्रीनगर के सोउरा निवासी इसा फजिली और श्रीनगर के कोकरनाग निवासी सैयद शफी के रूप में की गई. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एके 47 राइफल, पिस्तौल, हथगोलों सहित हथियार और गोला बारूद बरामद किया था.

आतंकी के अंत्येष्टि में सुरक्षा बलों से भिड़े युवा

अनंतनाग जिले में गोलीबारी में मारे गए तीन आतंकियों में से एक एस्सा फजीली के अंत्येष्टि में भाग लेने को लेकर श्रीनगर के सौरा इलाके में सुरक्षा बलों और युवाओं में झड़प हुई. युवाओं ने सौरा में अहमदनगर स्थित फजीली के घर की तरफ मार्च शुरू किया और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. सेना ने इन पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

बता दें कि बीते सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बीटेक छात्र फजीली की दो अन्य आतंकवादियों के साथ मौत हो गई थी. फजीली के पिता गंदरबाल जिले के एक स्कूल में प्रधानाचार्य हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement