ऋतिक रोशन की मचअवेटेड फिल्म सुपर 30 रिलीज के लिए तैयार है. देश भर में 'सुपर 30' के जरिए कोचिंग देकर आईआईटी में एडमिशन का सपना साकार कराने वाले मैथ्स टीचर आनंद कुमार एकॉस्टिक न्यूरोमा नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. आनंद कुमार को हुई यह गंभीर बीमारी कैंसरस नहीं है.
आनंद कुमार ने अनपे खराब स्वास्थ्य पर बोलते हुए कहा कि फिल्म के लेखक चाहते थे कि मैं उन्हें खुद पर फिल्म लिखने की इजाजत जल्द से जल्द दे दूं. हमारे पास मौत और जिंदगी के बारे में कोई आइडिया नहीं होता. इसलिए मैं चाहता था कि मेरे जिंदा रहते ही फिल्म बन जाए.
उन्होंने कहा कि साल 2014 में ऐसी हालत थी कि मैं अपने दाएं कान से बिलकुल भी नहीं सुन पा रहा था. पटना में मेरा कई बार इलाज हुआ, मुझे एहसास हो गया कि 80 से 90 फीसदी तक मेरे कानों ने काम करना बंद कर दिया था.
आनंद कुमार ने कहा कि उन्होंने जब इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल का रुख किया तो उन्हें एक के बाद एक कई मेडिकल जांच से गुजरना पड़ा. उन्होंने बताया कि कोई बीमारी नहीं है लेकिन दिमाग को कान से जोड़ने वाली नसों में ट्यूमर है. यह जानते ही मेरी हालत खराब होने लगी. आनंद कुमार ने कहा कि ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में अभिनय करके किरदार के साथ न्याय किया होगा.
बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, शुक्रवार 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में ऋतिक के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. ऋतिक की यह फिल्म मैथेमेटिशियन आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है. ऑडियंस को ऋतिक की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.