बिहार के गया जिले में तीन साल के एक बच्चे को बुरी तरह पीटने के बाद, उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की गई. गिरफ्तार आरोपी, बच्चे का पड़ोसी है, जो उसे घुमाने और खेलने के बहाने अपने साथ ले गया था.
मां की गोद में सिमटा हुआ है अरमान. अब वो बाहर खेलने जाने की जिद नहीं करता. अरमान चुप है, लेकिन उसकी आंखें कह रही है कि उस खौफ की हकीकत, जिसे सोचकर भी आपकी रूह कांप जाए. मां के बुरे से बुरे सपने में भी ये बात नहीं आई होगी कि कोई उसके लाडले को जिंदा दफन कर सकता है.
रौशन खातून के पड़ोस में ही रहता है अब्दुल लतीफ. रौशन का कहना है कि वो अरमान को घुमाने के बहाने ले गया था. तब उसे क्या पता था कि लतीफ के दिल में क्या है. अरमान को लेकर लतीफ जंगल की तरफ चला गया और उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगा. इसके बाद वो अरमान को दफना कर मिट्टी डाल रहा था कि पास से गुजर रहे कल्लू सिंह ने उसे देख लिया.
अरमान के पिता रायपुर में रहते हैं. रौशन अकेली अपने बच्चे के साथ यहां रहती थी. लतीफ ने ऐसा क्यों किया, इसका खुलासा तो पुलिस करेगी, लेकिन इस हादसे ने अरमान के बचपन को बुरी तरह जख्मी कर दिया है.