पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में वृद्धि के कारण गुजरात सहकारी दूध विपणन परिसंघ ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुजरात में दूध की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि करने का निर्णय किया है.
गुजरात सहकारी दूध विपणन परिसंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेश आर एस सोढी ने प्रेट्र से कहा, ‘‘हम चार जुलाई से दिल्ली में अमूल गोल्ड की कीमत में दो रुपये की वृद्धि करेंगे. गुजरात में दूध की कीमत में जुलाई के दूसरे सप्ताह में वृद्धि होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में अमूल गोल्ड और शक्ति की कीमत में दो रुपये की वृद्धि की गयी है जबकि अमूल ताजा और स्लिम तथा ट्रिम की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है.’’ सोढ़ी ने कहा कि कीमत में वृद्धि ईंधन की कीमतों में वृद्धि का परिणाम है.
इस वृद्धि के साथ अमूल गोल्ड और शक्ति की कीमत क्रमश: 30 रुपये और 28 रुपये प्रति लीटर होगी. जबकि अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति लीटर होगी.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में अमूल ने दूसरी बार कीमत में वृद्धि की है. इससे पहले फरवरी में जीसीएमएमएफ ने दूध कीमतों में वृद्धि की थी.