scorecardresearch
 

जामा मस्जिद के पास कार विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल

पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पर्यटक वाहन पर गोलीबारी के कुछ ही घंटे बाद घटनास्थल से कुछ मीटर दूर कार में प्रेशर कुकर बम विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement
X

पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पर्यटक वाहन पर गोलीबारी के कुछ ही घंटे बाद घटनास्थल से कुछ मीटर दूर कार में प्रेशर कुकर बम विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था.

दिल्ली पुलिस ने इस आशय का दावा करते हुए कहा कि इस विस्फोट में आरडीएक्स या डेटोनेटर का इस्तेमाल नहीं किया है.

कार में विस्फोट की घटना करीब दो बजे जामा मस्जिद गेट नंबर तीन से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन के पास घटी. इससे कुछ ही घंटे पहले जामा मस्जिद के पास ही मोटरसाइकिल सवार लोगों के गोलीबारी करने के कारण ताइवान के दो पर्यटक घायल हो गए थे.

जांचकर्ता कल की घटना के बाद से अब तक लगभग 30 लोगों से पूछताछ कर चुके हैं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच का काम आज सुबह दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को सौंप दिया गया.

इस मामले में विस्फोट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. गोलीबारी की घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमें थोड़ा सुराग मिला हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं, हमें विश्वास है कि हम मामले को सुलझा लेंगे.’ बहरहाल, इससे पहले पुलिस ने बताया था कि वसंतकुंज के जिस निवासी को पूछताछ के लिए पकड़ा गया था, उसे संदेह से बरी कर दिया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एक स्थानीय व्यक्ति ने हमें एक मोटरसाइकिल का पंजीयन नंबर देते हुए दावा किया था कि दोनों बंदूकधारी गोलीबारी करके फरार हो गए. सत्यापन के बाद हमें पता चल गया है कि उसकी घटना में कोई भूमिका नहीं थी.’{mospagebreak}

हालांकि दिल्ली पुलिस इस बात से इंकार कर रही है कि इस घटना में किसी संगठित आतंकवादी गुट की भूमिका है, लेकिन खुफिया विशेषज्ञ इस बात पर जोर दे रहे हैं कि यह प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन का काम हो सकता है, जो दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के पीछे रह चुका है.

इंडियन मुजाहिदीन ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान आतंकवादी हमलों की चेतावनी दी थी. गुट ने कहा था कि इस घटना को बटला हाउस मुठभेड़ को दो साल पूरे होने के दिन अंजाम दिया गया है. पुलिस को आशंका है कि इस घटना के पीछे राह से भटके युवाओं या स्थानीय अपराधियों का कोई गुट हो सकता है.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक इसके पीछे राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर लोगों को डराने का उद्देश्य हो सकता है और इस घटना में इंडियन मुजाहिदीन जैसे गुटों के शामिल होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा.

इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके अलावा शहर भर में निगरानी के लिए सशस्त्र पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है.

बम विस्फोट में इंडियन मुजाहिदीन का हाथ होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कल दिल्ली पुलिस प्रवक्ता राजन भगत ने कहा था कि प्रेशर कुकर बम जैसे तैसे और अपरिष्कृत ढंग से तैयार किया गया था.

उन्होंने कहा था, ‘ऐसा लगता है कि इसमें स्थानीय गिरोह या राह से भटके युवकों का हाथ है.’

Advertisement
Advertisement