अपने जन्मदिन 11 अक्टूबर से लीलावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन को आज छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से निकलकर वे सीधे अपने आवास 'जलसा' पहुंचे.
जन्मदिन के दिन पेट दर्द की शिकायत के बाद बिग बी को नानावटी अस्पताल में दिखाया गया था. बाद में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अमिताभ को इनसिशनल हर्निया होने का संदेह व्यक्त किया गया था. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब बिल्कुल स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है.
तबीयत खराब होने से ठीक एक दिन पहले तक अमिताभ ने मुंबई की विभिन्न लोकेशनों पर लीना यादव की 25 करोड़ रूपये की लागत वाली फिल्म 'तीन पत्ती' की शूटिंग की थी. सुजय घोष की फिल्म 'अलादीन' में अमिताभ के साथ रितेश देशमुख और संजय दत्त हैं. 35 करोड़ रूपये की लागत वाली इस फिल्म की शूटिंग अमिताभ पूरी कर चुके हैं.
हाल ही में उन्होंने सुजीत सरकार की 'शू बाईट' की शूटिंग भी की. इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रूपये है. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की 'चिनाब गांधी' और चंद्रप्रकाश द्विवेदी की 'कुणाल' शीघ्र ही फ्लोर पर जाने वाली हैं.