scorecardresearch
 

इस साल होली नहीं मनाएंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के चलते इस साल होली नहीं मनाने का एलान किया है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर घोषणा कर दी है कि वो होली नहीं मनाएंगे.

Advertisement
X

अमिताभ बच्चन ने मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के चलते इस साल होली नहीं मनाने का एलान किया है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर घोषणा कर दी है कि वो होली नहीं मनाएंगे.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि खुशी चली गई है क्योंकि 26 नवंबर को हमारे शहर ने आतंकवादियों के हमलों को झेला. इसके कारण मेरे अंदर कहीं एक अनिच्छा है जो मुझे इस त्योहार को मनाने से रोकती है. उन्होंने लिखा है कि हमारे बड़ों लोग भी ऐसा ही करते थे, जिनकी याद में हम इस तरह की चीजों से दूर रहते थे. उन्होंने कहा कि उनका परिवार अपने पिता और मां की मृत्यु के कारण होली का त्योहार पिछले कुछ सालों से नहीं मना रहा.

बिग बी ने आगे लिखा है कि होली ऐसा त्योहार था जिसे हम दिल खोलकर मनाते थे. हमारे घर के दरवाजे सबके लिए खुले रहते थे और सुबह से शाम तक हम त्योहार मनाते थे. लेकिन पिछले कई साल से हमने ऐसा नहीं किया है. मेरे पिता की बीमारी, उनकी मृत्यु, फिर मेरी मां की बीमारी, उनकी मृत्यु का हमेशा सम्मान किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement