scorecardresearch
 

रिवॉल्‍वर तकिए के नीचे रखकर सोए अमिताभ बच्‍चन

महानायक अमिताभ बच्‍चन ने अपने ब्‍लॉग में लिखा है कि मुंबई पर हुए आतंकी हमलों से वह इतने परेशान थे कि उस रात उन्‍होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्‍वर निकाल कर उसे लोड किया और फिर उसे अपने तकिए के नीचे लेकर सोए.

Advertisement
X

मुंबई में हुए आतंकी हमले से बॉलीवुड की हस्‍तियां भी बुरी तरह से डरी हुई हैं. महानायक अमिताभ बच्‍चन ने तो अपने ब्‍लॉग में लिखा है कि उन्‍होंने पूरा दिन टीवी के सामने गुजारा. उस रात उन्‍होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्‍वर निकाल कर उसे लोड किया और फिर उसे अपने तकिए के नीचे लेकर सोए. उन्‍होंने आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद होने वाले जवानों और अफसरों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्‍यक्‍त की और कहा 'मैं सुरक्षाबलों के जवानों और ऑफिसरों के जज्‍बे को सलाम करता हूं जो सबकुछ भूल कर फर्ज के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे.'

उन्‍होंने पत्रकारों के जज्‍बे की भी तारीफ की और लिखा है कि इन पत्रकारों ने शानदार काम किया है और पल-पल की खबर हम लोगों तक पहुंचाई है. उन्‍होंने लिखा है कि एक भारतीय होने के नाते मैं अपनी जमीन, अपनी मिट्टी पर मर्यादा और बिना किसी भय के रहना चाहता हूं. और इसके लिए मैं पुख्‍ता आश्‍वासन चाहता हूं.

उधर आमिर खान ने अपने ब्‍लॉग में लिखा है कि मैं कल से ही टीवी देख रहा हूं और मैंने देखा कि मुंबई में कई जगहों पर युद्धक्षेत्र जैसी स्थिति बन गई है. यह देखकर मैं तो दंग रह गया. उन्‍होंने हमले में मारे गए और बंधक बनाए गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्‍होंने लिखा है कि सुरक्षा बल अपना काम बखूबी कर रहे हैं लेकिन मैं असहाय महसूस कर रहा हूं कि मैं उन लोगों के लिए कुछ कर नहीं सकता.

उन्‍होंने मुंबई एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे समेत शहीद हुए सभी जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्‍होंने राजनेताओं के प्रति भी गुस्‍सा जाहिर करते हुए लिखा है कि पता नहीं ये नेता कब समझेंगे कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता. आतंकवादी न तो हिंदू होता है न मुसलमान और न ही ईसाई. वो ऐसे लोग होते हैं जो पूरी तरह से मानसिक रोगी होते हैं. आमिर ने हेमंत करकरे की तारीफ करते हुए लिखा है कि करकरे ऐसे ऑफिसर थे जिन्‍होंने फर्ज के लिए अपनी जान तक दे दी.

Advertisement
Advertisement