scorecardresearch
 

सुलभ शौचालय भी हुआ कैशलेस, अमित शाह ने की नई व्यवस्था की शुरुआत

सुलभ शौचालय में कैशलेस व्यवस्था की शुरुआत हुई है. इसके तहत एसबीआई बड्डी के जरिए भुगतान किया जा सकता है. सुलभ इंटरनेशन के मुख्य कार्यालय सुलभ ग्राम - महावीर इनक्लेव में इसकी शुरुआत हुई है.

Advertisement
X
कार्ड से ट्रांजैक्शन
कार्ड से ट्रांजैक्शन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सुलभ शौचालय में कैशलेस व्यवस्था का उद्घाटन किया है. इसके तहत एसबीआई बड्डी के जरिए भुगतान किया जा सकता है. सुलभ इंटरनेशन के मुख्य कार्यालय सुलभ ग्राम - महावीर इनक्लेव में इसकी शुरुआत हुई है.

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के इतने सालों बाद भी स्वच्छता के लिए अभियान चलाना पड़ता है. नरेंद्र मोदी ने दिखाई पड़नेवाली समस्याओं पर तो ध्यान दिया ही, लाल किले से पहली बार स्वच्छता पर भी ध्यान दिया. सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में सिर पर मैला ढोने की प्रथा खत्म करना है. देश में 2502 गांव, 67 जिले और तीन राज्य ऐसे हो गए हैं जहां खुले में शौच और सिर पर मैला ढोने की प्रथा खत्म हो चुकी है.

Advertisement

इस अवसर पर सुलभ इंटरनेशन के मुखिया बिंदेश्वर पाठक भी मौके पर मौजूद थे. सुलभ इंटरनेशनल और बिंदेश्वर पाठक की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि आजादी के 20 साल बाद तक शौचालय को लेकर देश में कुछ नहीं हुआ, इसलिए 1968 में सुलभ को यह आंदोलन शुरू करना पड़ा. इस अवसर पर बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ कहा ही नहीं, बल्कि काम करके दिखाया है. उन्होंने अपनी सरकार के हर मंत्रालयों को स्वच्छता अभियान पर काम करने के लिए कहा है. देश में 29 करोड़ के लगभग शौचालय का निर्माण शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement