साल के अंत तक चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी इसके लिए तैयार रहने को कहा है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले 10 वर्षों में भारत एक सफल और शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा. उनके एजेंडे को जनता तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं का है.
बीजेपी की महिला मोर्चा कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘हम सभी को एक लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ते रहना चाहिए और पार्टी व संगठन के लिए कार्य करते रहना चाहिए. छोटी-मोटी परेशानियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हुए मन से अपने कार्य में लगे रहना चाहिए.’
आने वाले समय में चार राज्यों के चुनाव का जिक्र करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ताओं को इन चुनाव में पार्टी की जीत तय करने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी ने देश की सभी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है और आने वाले 10 वर्षों में हम देश को एक सफल और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में देखेंगे.’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार और जनता के बीच संगठन सेतु का काम करता है. सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाना और जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना संगठन का काम है.
उन्होंने कहा, 'क्योंकि अब हमारी पार्टी सत्ता में है, ऐसे में महिला मोर्चा यह काम बहुत अच्छी तरह से कर सकता है.' उन्होंने कहा कि जब एक पुरुष किसी विचारधारा को अपनाता है तब केवल वही उस विचारधारा से जुड़ता है लेकिन जब एक महिला किसी विचारधारा को अपनाती है तब पूरा परिवार उससे जुड़ता है.