अमेरिका ने बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान को दो करोड़ डालर की और सहायता राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही देश में बाढ़ राहत के लिए अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को दी जाने वाली कुल सहायता राशि साढ़े पांच करोड़ डालर हो गई है.
आफिस ऑफ फारेन डिजास्टर एसिस्टेंस के कार्यवाहक निदेशक मार्क वार्ड ने कहा, ‘हम अमेरिका की ओर से बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान की जनता के लिए दो करोड़ डालर की अतिरिक्त मानवीय सहायता की घोषणा कर रहे हैं. इसके साथ ही बाढ़ राहत के लिए अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को दी जाने वाली कुल मदद साढ़े पांच करोड़ डालर हो गयी.