scorecardresearch
 

अमेरिका ने उड़ान संबंधी नियम कड़े किए

अमेरिका ने देश में उड़ान संबंधी नियमों को कड़ा कर दिया है. टाइम्स स्क्वायर पर नाकाम बम धमाके में संदिग्ध फैसल शहजाद के सुरक्षा चक्रों से आसानी से गुजर कर दुबई जाने वाले विमान में सवार होने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

Advertisement
X

अमेरिका ने देश में उड़ान संबंधी नियमों को कड़ा कर दिया है. टाइम्स स्क्वायर पर नाकाम बम धमाके में संदिग्ध फैसल शहजाद के सुरक्षा चक्रों से आसानी से गुजर कर दुबई जाने वाले विमान में सवार होने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

 

शहजाद को विमान के उड़ान भरने से चंद मिनट पहले न्यूयार्क हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. इसके ठीक दो दिन बाद बुधवार से नये नियम लागू कर दिए गए हैं.

 

अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान में जन्में अमेरिकी नागरिक शहजाद का नाम सोमवार को अमेरिका की नो फ्लाई लिस्टमें जोड़ा गया था. इसके बावजूद शहजाद दुबई जाने वाली उड़ान में सवार हो गया था.

 

नये नियमों के मुताबिक, एयरलाइंस कंपनियों को नो फ्लाई लिस्टमें किसी का नाम जोड़ने की सूचना मिलने के बाद दो घंटे के भीतर इस सूची की जांच करनी होगी. इससे पहले यह अवधि 24 घंटे थी.

Advertisement
Advertisement