scorecardresearch
 

अमेरिका: स्कूली छात्रों को मुफ्त बांटे जाएंगे कंडोम

अमेरिका के मैसेच्यूसेट्स प्रांत के प्रोविंसटाउन में एक नयी नीति के तहत प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मुफ्त में कंडोम बांटे जाएंगे. प्रोविंसटाउन की स्कूल समिति ने एकमत से इस नीति को हरी झंडी दिखा दी है.

Advertisement
X

अमेरिका के मैसेच्यूसेट्स प्रांत के प्रोविंसटाउन में एक नयी नीति के तहत प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मुफ्त में कंडोम बांटे जाएंगे. प्रोविंसटाउन की स्कूल समिति ने एकमत से इस नीति को हरी झंडी दिखा दी है.

इस नीति के तहत किसी भी छात्र की ओर से मांगे जाने पर स्कूल नर्स उन्हें कंडोम मुहैया कराएंगी. नीति के तहत यदि छात्र कंडोम ले रहे हैं तो स्कूल के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह उनके अभिभावकों को इस बात की जानकारी दे. यदि किसी छात्र के अभिभावक अपने बच्चे को कंडोम दिए जाने पर आपत्ति जताते हैं तो स्कूल सिर्फ उनकी आपत्ति देख छात्र को कंडोम देने पर पाबंदी नहीं लगा सकता.

इस नीति को कलमबंद करने वाले अधीक्षक बेथ सिंगर ने कहा कि इस कदम से नर्स छात्रों, खासकर बहुत छोटे बच्चों, को उनका मकसद जानकर उचित सलाह दे सकेंगी. ‘बोस्टन ग्लोब’ ने सिंगर के हवाले से लिखा है कि हम जानते हैं कि सेक्स से जुड़े प्रयोग किसी खास उम्र तक सीमित नहीं है, इसलिए इस पर कैसे कोई एक उम्र लाद सकता है.

Advertisement

बहरहाल, इस नीति की अभिभावकों ने तीखी आलोचना की है. अभिभावकों का मानना है कि छोटी उम्र के स्कूली बच्चे भी बहुत आसानी से कंडोम हासिल कर सकेंगे. समिति के अध्यक्ष पीटर ग्रोसो ने कहा कि स्कूल इस बात का ख्याल रखेंगे कि कंडोम कैंडी की तरह नहीं बांटे जाएंगे.

Advertisement
Advertisement