आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के तीन राजधानी फॉर्मूले का विरोध जारी है. कई दिनों से राजधानी अमरावती में किसान धरने पर बैठे हैं. बुधवार को किसानों से मिलने तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ पहुंचे.
इस दौरान नायडू ने किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे, बल्कि किसानों के बीच समय बिताएंगे.
वहीं, राज्य की राजधानी को लेकर अमरावती में चल रहे प्रदर्शनों को देखते हुए आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को राजधानी को लेकर अपने अंतिम फैसले को टाल दिया था. साथ ही तीन राजधानियों के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लेने के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन करने का निर्णय किया है.
यह कमेटी सूबे के व्यापक विकास पर जी. एन. राव कमेटी की रिपोर्ट और बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप (बीसीजी) की रिपोर्ट का अध्ययन करेगी. राव कमेटी ने पिछले हफ्ते ही तीन राजधानियों के विकास की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जबकि बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. माना जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप की रिपोर्ट आ सकती है.
बताया जा रहा है कि मंत्रियों और वरिष्ठ नौकरशाहों वाली यह कमेटी दोनों रिपोर्टों का अध्ययन करेगी और सरकार को अपनी सिफारिशें देगी. इसके बाद इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा. तीन राजधानी के फॉर्मूले का विरोध करने वाले किसानों की पुलिस के साथ भी झड़प देखने को मिली थी. इसमें कई लोग घायल भी हो गए थे.