कभी अमिताभ बच्चन के गहरे दोस्त रहे अमर सिंह ने 'बिग बी' पर करारा प्रहार किया है. अमर सिंह ने अमिताभ पर तंज कसते हुए कहा, 'अच्छा एक्टर, अच्छा इंसान भी हो, यह कोई जरूरी नहीं है.' उन्होंने कहा कि जब मुझ पर मुसीबत आई, तो अमिताभ भाग खड़े हुए.
अमर सिंह ने लंदन में आजतक से खास बातचीत में कहा कि अमिताभ उनकी 2 दशक की दोस्ती भूल गए. दोस्ती न चल पाने के लिए उन्होंने 'बिग बी' को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अमिताभ ने खुद ही स्वीकार किया था कि अगर अमर सिंह नहीं होते, तो 'सदी का महानायक' मुंबई की सड़कों पर टैक्सियां चला रहा होता.
अमर ने कहा, 'मैं उनका अभार मानता हूं कि उन्होंने मेरे प्रति ऐसे शब्द कहे, पर मेरे बुरे दिनों में वे मेरा साथ नहीं दे सके.' उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अमिताभ अच्छे एक्टर हैं, पर उनकी रीढ़ में हड्डी नहीं है. इतना ही नहीं, अमर ने कहा कि अमिताभ अपने परिवार की नेहरू परिवार से 4 दशक पुरानी दोस्ती भी भुला बैठे.
अमर सिंह का वार यहीं तक नहीं रुका. उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे के साथ एक ही मंच पर खड़े होने पर भी अमिताभ को आड़े हाथों लिया. अमर ने पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा कि अमिताभ ने एक वक्त बाल ठाकरे के प्रति सम्मान जताते हुए कहा था कि वे मेरे पिता समान हैं. उन्होंने कहा कि जब बाल ठाकरे नहीं रहे, तो अमिताभ राज ठाकरे के साथ हो गए.
अमिताभ बच्चन की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए अमर सिंह ने कहा, 'अमिताभ गुजरात में नरेंद्र मोदी के साथ हैं, यूपी में मुलायम के साथ हैं. पता ही नहीं चलता कि वे कब किसके साथ हो जाएंगे...यत्र, तत्र, सर्वत्र (यहां, वहां, हर जगह).'
गौरतलब है कि अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन की तरफ दोस्ती का हाथ तब बढ़ाया था, जब अमिताभ की कंपनी एबीसीएल भारी घाटे से उबरने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही थी. कुल मिलाकर अमर सिंह अमिताभ के बुरे दिनों के साथी रहे हैं. बहरहाल, ऐसा लगता है कि दोनों की राहें अब पूरी तरह से जुदा हो चुकी हैं.