देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.40 PM: सरबजीत सिंह का दोबारा पोस्टमार्टम किया गया. पट्टी के
अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम. शुक्रवार को दोपहर 2 बजे होगा सरबजीत का
अंतिम संस्कार.
11.10 PM: सरबजीत सिंह के परिवार को पंजाब सरकार देगी 1 करोड़ रुपये की मदद.
10.13 PM: पंजाब: पट्टी के अस्पताल लाया गया सरबजीत का शव, इसी अस्पताल में हो रहा है पोस्टमार्टम.
9.19 PM: भिखीविंड लाया गया सरबजीत सिंह का शव, पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा.
8.26 PM: हेलीकॉप्टर से भिखीविंड ले जाया जा रहा है सरबजीत का शव. पंजाब के पट्टी में होगा पोस्टमार्टम.
7.51 PM: पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को दोपहर 2 बजे होगा सरबजीत का अंतिम संस्कार.
7.49 PM: अमृतसर पहुंचा सरबजीत सिंह का शव, होगा पोस्टमार्टम.
7.30 PM: T20 लीगः चेन्नई ने पंजाब को 15 रनों से हराया.
7.20 PM: लाहौर एयरपोर्ट से भारत के लिए रवाना हुआ विशेष विमान
7.07 PM: परिवार के लिए दुख की घड़ी हैः परनीत कौर
7.07 PM: सरबजीत सिंह की मौत पर पूरा देश दुखी हैः परनीत कौर
7.05 PM: लाहौर से उड़ान भरने को तैयार है विशेष विमान.
7.05 PM: अमृतसर में होगा सरबजीत सिंह के शव का पोस्टमार्टमः सूत्र
6.50 PM: थोड़ी देर में भारत रवाना होगा विशेष विमान. अमृतसर लाया जाएगा सरबजीत सिंह का शव.
6.20 PM: पाक अधिकारियों ने क्लियरेंस सर्टिफिकेट मांगा. पाक अधिकारियों ने एनओसी देने को कहा.
6.15 PM: पाक ने सरबजीत सिंह के शव को भारत लाने से रोका.
5.55 PM: थोड़ी देर में भारत के लिए रवाना होगा विशेष विमान.
5.43 PM: टी20 लीगः चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए. सुरैश रैना ने नाबाद 100 रन.
5.20 PM: सरबजीत सिंह के शव का पोस्टमार्टम अमृतसर में किया जाएगा. इसके बाद शव परिवारवालों को सौंपा जाएगा.
5.15 PM: अमृतसर में विदेश राज्यमंत्री परणीत कौर सरबजीत सिंह का शव लेने जाएंगी.
5.00 PM: सरबजीत सिंह का शव लाने लाहौर पहुंचा भारत का विशेष विमान.
4.55 PM:लाहौर एयरपोर्ट पर सरबजीत सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया.
4.45 PM:भिखीविंड पहुंचा सरबजीत सिंह का परिवार.
4.40 PM: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को गिरफ्तार किया गया. ब्लूचिस्तान के नेता अकबर बूगती की हत्या का मामला.
4.38 PM: चुनौतियों का सामना करने के लिए कर्नाटक का विकास जरूरीः सोनिया गांधी
4.36 PM: लाहौर अस्पताल में भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया सरबजीत सिंह का शव.
4.32 PM: पाकिस्तानी जेल में 270 भारतीय बंद हैं: विदेश मंत्रालय
4.30 PM: भारतीय जेलों में बंद सभी पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा बढ़ाई जाए. गृहमंत्रालय ने जारी किया निर्देश.
4.21 PM: अमृतसर लाया जाएगा सरबजीत का शव.
4.12 PM: सरबजीत सिंह के शव को भारत लाना हमारी प्राथमिकताः विदेश मंत्रालय
4.09 PM: विशेष विमान में सिर्फ क्रू मेंबर हैं. वापसी में सरबजीत सिंह के पार्थिव शरीर के साथ भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी आएंगे.
4.06 PM: शाम
3 बजकर 46 मिनट पर भारत से रवाना हुआ विशेष विमान. करीबन 4.45 तक लाहौर
पहुंच जाएगा विमान. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अकबरुद्दीन ने दी जानकारी.
3.15 PM: सरबजीत सिंह के परिजनों को मिलेगा 25 लाख रुपये मुआवजा, पीएम ने किया एलान.
2.40 PM: मुंबई
के कैंपाकोला कम्पाउंड के निवासियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत. सुप्रीम
कोर्ट ने 5 महीने की मोहलत दी. लिफ्ट और बिजली सेवा बहाल रहेगी.
2.34 PM: टॉर्चर से हुई सरबजीत सिंह की मौत. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा.
2.30 PM: सरबजीत सिंह का शव भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया
2.20 PM: पाकिस्तानः करीब 3 बजे सरबजीत सिंह का शव भारतीय उच्चायोग को सौंपा जाएगा.
2.10 PM: सरबजीत सिंह मुद्दे पर संसद में निंदा प्रस्ताव पारित.
2.00 PM: सरबजीत सिंह की बेटियों को मिलेगी सरकारी नौकरी. पंजाब सरकार देगी नौकरी.
1.47 PM: पंजाब सरकार ने सरबजीत सिंह को शहीद का दर्जा दिया. राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार.
1.40 PM: भारत सरकार की कूटनीति नाकामः राजनाथ सिंह
1.35 PM: शुक्रवार
को होगा सरबजीत सिंह का अंतिम संस्कार. कल दोपहर दो बजे सरबजीत सिंह के
पैतृक गांव भिखीविंड में होगी अंत्येष्टि. आज विशेष विमान से भारत लाया
जाएगा शव.
1.10 PM: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम का आदेश. सरबजीत सिंह की मौत की न्यायिक जांच होगी.
1.10 PM: दीपक भारद्वाज मर्डरः नीतेश भारद्वाज को 9 मई तक की न्यायिक हिरासत.
12.49 PM: पाक को हमसे सीखना चाहिए कि हम कैसे पाक कैदियों के साथ व्यवहार करते हैं: जनार्दन द्विवेदी
12.47 PM: कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, पाक ने सरबजीत के साथ अमानवीय व्यवहार किया.
12.45 PM: बीजेपी ने राज्यसभा के वाकआउट किया.
12.44 PM: अरुण जेटली ने कहा, SC की टिप्पणी के बाद इस सरकार का सहयोग करने का सवाल नहीं.
12.42 PM: बीजेपी नेता अरुण जेटली ने चीनी घुसपैठ मुद्दे को राज्यसभा में उठाया.
12.41 PM: अरुण जेटली ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर उठाए सवाल.
12.40 PM: राज्यसभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने पाकिस्तान में सरबजीत सिंह की मौत की निंदा की.
12.29 PM: पीएम मनमोहन सिंह की सपा प्रमुख मुलायम सिंह के साथ मुलाकात.
12.28 PM: कांग्रेस को कब खत्म करेंगे मिस्टर गोल्डन स्पूनः नरेंद्र मोदी
12.28 PM: नरेद्र मोदी ने राहुल गांधी को मिस्टर गोल्डन स्पून कहा.
12.27 PM: कांग्रेस के जाने से सुराज आएगाः नरेंद्र मोदी
12.26 PM: लड़खड़ाती सरकार कमजोर हो गई हैः नरेंद्र मोदी
12.26 PM: इस सरकार के हाथ में देश सुरक्षित नहीं: नरेंद्र मोदी
12.26 PM: बांग्लादेश हमारे मछुआरों को मार रहा हैः नरेंद्र मोदी
12.25 PM: चीन घुसकर देश में टैंट लगा रहा हैः मोदी
12.24 PM: सरबजीत के मुद्दे पर केंद्र नाकाम रहाः नरेंद्र मोदी
12.23 PM: मालदीव जैसा छोटा देश आंखें दिखा रहा हैः मोदी
12.20 PM: हर पड़ोसी देश भारत को परेशान करता हैः नरेंद्र मोदी
12.17 PM: दुर्बल है केंद्र सरकारः नरेंद्र मोदी
12.15 PM: दिल्ली में कमजोर सरकार बैठी हैः नरेंद्र मोदी
12.14 PM: पाकिस्तान में सरबजीत सिंह की हत्या हुईः नरेंद्र मोदी
12.13 PM: पाकिस्तान पर नरेंद्र मोदी का हमला
12.10 PM: सरबजीत सिंह का पोस्टमार्टम हुआ. लाहौर के जिन्ना अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम.
12.09 PM: लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित.
12.08 PM: अमृतसर के लिए रवाना हुआ सरबजीत सिंह का परिवार.
12.05 PM: मुंबई में बिल्डिंग तोड़े जाने का विरोध. बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का विरोध.
12.03 PM: नहीं हटाए जाएंगे जेपीसी चेयरमैन पीसी चाको. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने खारिज की विपक्ष की मांग.
12.02 PM: लोकसभा मे सरबजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.
12.00 PM: सरबजीत सिंह के परिजनों से मिले राहुल गांधी.
11.55 AM: सोनिया गांधी के घर के बाहर सिख संगठनों का प्रदर्शन. सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी.
11.50 AM: संसद में सरबजीत की हत्या पर बयान देंगे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद. पाक पर निंदा प्रस्ताव पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ.
11.45 AM: सोनिया गांधी के निवास पर सिख संगठनों का विरोध प्रदर्शन.
11.42 AM: दिल्ली
में कपूरथला हाउस से सोनिया गांधी के घर तक सिखों का मार्च शुरू. 1984 सिख
विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को बरी किए जाने पर हो रहा है प्रदर्शऩ.
11.40 AM: सरबजीत सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता पीएल पुनिया.
11.35 AM: कैबिनेट सचिव अजीत सिंह ने जानकारी दी कि सरबजीत के शव को विशेष विमान से लाया जाएगा.
11.30 AM: दलगत राजनीति से हटकर संसद में निंदा प्रस्ताव लाना चाहिएः मायावती
11.20 AM: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, सरबजीत सिंह की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
11.12 AM: सरबजीत सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी.
11.08 AM: सुशील कुमार शिंदे ने सरबजीत सिंह को शहीद का दर्जा देने का भरोसा दिया.
11.04 AM: राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित.
11.02 AM: लोकसभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित. विपक्ष के हंगामे के बाद स्थगित.
11.00 AM: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, यह केंद्र सरकार की नाकामी है.
10.59 AM: पाक में चुनाव के चलते सरबजीत की हत्याः दलबीर कौर
10.58 AM: पाक को सारी दुनिया को जवाब देना होगाः दलबीर कौर
10.56 AM: बर्नी को पैसे दिये होता साथ होता सरबजीत सिंहः दलबीर कौर
10.55 AM: अंसार बर्नी ने कहा 25 करोड़ दो सरबजीत लोः दलबीर कौर
10.53 AM: सरबजीत सिंह की इलाज में देरी हुईः दलबीर कौर
10.51 AM: पाकिस्तान ने मनमोहन सिंह की पीठ में छुरा घोंपाः दलबीर कौर
10.49 AM: बेईमान है पाक, कायर है पाक, मुर्दाबाद है पाकः दलबीर कौर
10.48 AM: पहले ही हो चुकी थी सरबजीत सिंह की मौतः दलबीर कौर
10.47 AM: अब पाकिस्तान को बर्दाश्त करने का समयः दलबीर कौर
10.46 AM: एक बेकसूर शहीद हो गयाः दलबीर कौर
10.45 AM: पाक ने भारत की पीठ पर छुरा घोंपा हैः दलबीर कौर
10.44 AM: सरबजीत पर हमले के बाद पाक ड्रामा कर रहा थाः दलबीर कौर
10.43 AM: सही कोशिश होती तो सरबजीत रिहा होताः दलबीर कौर
10.41 AM: सरबजीत सिंह हिंदुस्तान के लिए शहीद हुआः दलबीर कौर
10.38 AM: संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा, पाकिस्तान पर निंदा प्रस्ताव पर विपक्ष से बात हो रही है.
10.35 AM: सरबजीत सिंह को शहीद करार दिए जाने अभी कुछ नहीं कह सकतेः सुशील कुमार शिंदे
10.30 AM: विशेष विमान से भारत लाया जाएगा सरबजीत सिंह का शव.
10.27 AM: सरबजीत सिंह की हत्या पर संसद में निंदा प्रस्ताव. दोनों सदनों में शोक प्रस्ताव भी आएगा.
10.25 AM: पाक के साथ संबंधों को धक्का लगा हैः सलमान खुर्शीद
10.24 AM: सरबजीत सिंह की मौत अत्यंत दुखद घटनाः सलमान खुर्शीद
10.23 AM: सरकार सरबजीत के परिजनों के साथः मनीष तिवारी
10.22 AM: पाकिस्तान को सरबजीत की हत्या का हिसाब देना चाहिएः मनीष तिवारी
10.20 AM: सरबजीत सिंह के साथ जो हुआ वो अमानवीयः मनीष तिवारी
10.10 AM: बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा, ये क्रूर हत्या है.
09.45 AM: दिल्ली में सरबजीत सिंह के परिवार से मिले गृहमंत्री सुशील शिंदे.
09.30 AM: पोस्टमार्टम के बाद पाकिस्तान सौंपेगा सरबजीत सिंह का शव.
09.10 AM: पाकिस्तान सरबजीत सिंह का शव भारत को सौंपेगा. शव सौंपने पर बनी सहमति.
08.35 AM: सरबजीत
सिंह के शव को भारत लाया जाए. वो शहीद हुए हैं. वो भारत का बेटे थे.
पाकिस्तान में उनकी शहादत हुई है. उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए. पूरे
राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएः शाहनवाज हुसैन, बीजेपी
प्रवक्ता.
08.20 AM: सरबजीत सिंह की मौत दुखद घटना है. हम प्रयास
कर रहे हैं कि उनका शव हमें जल्द-से-जल्द मिले. हमें जैसे उनकी डेड बॉडी
मिल जाएगी तो परिवार की इच्छा के अनुरूप उनका अंतिम संस्कार किया जाएगाः
सुशील कुमार शिंदे
08.11 AM: भारत ने सरबजीत सिंह के शव की मांग की.
08.10 AM: सरबजीत सिंह के मौत की अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से जांच होः भारत
08.09 AM: सरबजीत की हत्या की गईः भारत
08.05 AM: प्रधानमंत्री ने सरबजीत सिंह की मौत पर दुख व्यक्त किया
08.00 AM: सरबजीत के दो बच्चों को सरकारी नौकरी मिलेगीः पंजाब सरकार
07.52 AM: सरबजीत के शव को भारत को सौंपे पाकिस्तानः नरेश गुजराल, अकाली दल नेता
07.48 AM: सरबजीत के परिवार वालों से मिलने पहुंचे गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे.
07.40 AM:
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए सरबजीत सिंह के परिवार के साथ संवेदनाएं
जताई हैं. उन्होंने लिखा, 'यह जानकर बुरा लगा कि सरबजीत सिंह की पाकिस्तान
में मौत हो गई है. मेरी दुआएं उनके परिवार के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को
शांति दें. बहुत बुरा हुआ.'
07.00 AM: सरबजीत मामले की अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से जांच कराएं PM: प्रकाश सिंह बादल
06.35 AM: पाकिस्तान ने सरबजीत के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की है.
06.15 AM: सरबजीत सिंह का परिवार आज गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात कर सकता है.
03.45 AM:
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने बताया कि जिन्ना अस्पताल
के अधिकारियों ने सरबजीत की मृत्यु के बारे में उन्हें सूचित किया है.
03.26 AM: एससी एसटी के चेयरमैन राजकुमार वरका का कहना है कि दोनों देशों की ओर से चूक हुई है.
02.57 AM:
एससी एसटी कमीशन के चेयरमैन राजकुमार वरका ने कहा है कि पाकिस्तान में
सरबजीत की हत्या हुई है. उन्होंने मांग की भारत की सरकार सरबजीत को शहीद का
दर्जा दे. राजकीय सम्मान के साथ होना चाहिए सरबजीत सिंह का अंतिम संस्कार.
02.48 AM: 21 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद थे सरबजीत सिंह. बीते शुक्रवार को उन पर जेल में हुआ था हमला.
02.35 AM: सरबजीत सिंह को वेंटिलेटर से हटाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, वे नॉन रिवर्सेबल कॉमा में थे.
02.19 AM: सरबजीत सिंह की मौत की खबर सबसे पहले उनके परिवार को दी गई है.
01.55 AM: सरबजीत सिंह के शव को भारत को सौंपने संबंधी औपचारिकताएं की जा रही हैं.
01.36 AM:
पाकिस्तान के जिन्ना अस्पताल में सरबजीत सिंह ने तोड़ा दम. पाकिस्तानी
मीडिया के हवाले से आई है खबर. 26 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती थे सरबजीत
सिंह.