scorecardresearch
 

एक क्लिक में पढ़ें 17 जून की सभी बड़ी खबरें

वक्फ बोर्ड पर सरकार की कार्यवाई शुरू, 6 सदस्य हटाये गए, शिया वक्फ बोर्ड के हटाये गए सदस्यों में पूर्व राज्यसभा सदस्य अख्तर हसन रिज़वी, मुरादाबाद के सैय्यद वली हैदर, मुज़फ्फरनगर की अफशा ज़ैदी, बरेली के सय्यद अज़ीम हुसैन और शासन में विशेष सचिव नज्मुल हसन रिज़वी और आलिमा ज़ैदी शामिल हैं.

Advertisement
X
बड़ी खबरें
बड़ी खबरें

11:45 PM सीबीआई ने आईएएस अनुराग तिवारी के मामले में दर्ज किया केस

10:45 PM दार्जिलिंग हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने केन्द्र को लिखा पत्र

09:50 PM लंदन की बिल्डिंग में लगी आग में अबतक 58 लोगों की मौत की पुष्टि

08:50 PM दार्जिलिंग हिंसा के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से की बातचीत

07:00 PM रणजी कोच से कहासुनी मामले में गौतम गंभीर पर चार प्रथम श्रेणी मैच खेलने की लगी रोक

05:50 PM थाणे में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर ग्राहकों को ठगने वाले पेट्रोल पंप का हुआ भंडाफोड़

05:30 PM भारत और पाकिस्तान का फाइनल मैच अंतर्राष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा: अमित शाह

04:25 PM इंडोनेशियाई ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में भारत के श्रीकांत

03:45 PM ममता बनर्जी का दावा, घायल अफसर की नहीं हुई है मौत

Advertisement

03:06 PM अगले दो घंटे में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना
अगले दो घंटो में दिल्ली के कुछ क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र खाखरोड़ा, सोनीपत, भिवानी, रोहतक, झज्जर, कोसली, रेवाड़ी, गुड़गांव व आसपास के क्षेत्रो में गरज के साथ हल्की बारिश होगी.

02:52 PM जवाब देने केे लिए तैयार रहें कि हिंसा के लिए अवैध हथियार और पैसे कहां से आए: ममता

 

02:45 PM 5 साल आनंद लिया, अब चुनाव आ रहे हैं तो लोगों ने हिंसा शुरू कर दी: ममता बनर्जी

 

02:26 PM गुजरात में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जोरदार तैयारी

 

02:10 PM बंदूक और फौज से नहीं बात से मसला हल कर सकते हैं: महबूबा मुफ्ती

 

01:46 PM गोविंद पंसारे मर्डर केस के मुख्य आरोपी समीर गायकवाड़ को मिली जमानत

01:38 PM PAK की गोलीबारी में शहीद सैनिक बख्तावर सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 

01:24 PM गोरखालैंड आंदोलन: दार्जिलिंग में GJM प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन जलाया, 1 पुलिसकर्मी घायल

 

Advertisement

01:10 PM 20 जून को 4 दिन के रूस दौरे पर जाएंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली

 

12:51 PM कोच्चिः मोदी ने राष्ट्रीय पीएन पनिकर स्मृति पठन दिवस समारोह का उद्घाटन किया

12:41 PM इंडोनेशिया ओपेन सुपर सीरीजः सेमी फाइनल में हारे भारतीय शटर HS प्रणोय

 

12:33 PM आतंकियों की बदली रणनीति को सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया हैः जितेंद्र सिंह

12:17 PM कोच्चि मेट्रो के कोच मेक इन इंडिया विजन को दर्शाते हैं: PM मोदी
इसमें इस्तेमाल 70 फीसदी उपकरण भारत में बने हैं.

12:10 PM लखनऊ के बंगला बाज़ार में बन रही है गायत्री प्रजापति की इमारत को एलडीए गिराने पहुंचा

12:01 PM पाकिस्तानः पेशावर हिटमैन नाम से कुख्यात अफगानिस्तान मूल का ISIS आतंकी ढेर

11:30 AM दार्जिलिंगः GJM महिला मोर्चा ने पार्टी महासचिव के घर पर छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन किया

11:06 AM पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया

10:59 AM J-K: अनंतनाग के बिजबेहड़ा में आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने इलाके का घेराव किया

10:49 AM यूपी: सोनिक रेलवे स्टेशन पर OHE लाइन टूटने से लखनऊ कानपुर रेलवे ट्रैक बाधित

10:45 AM साउथ कश्मीर में आर्मी और CRPF कैंप के पास गोलीबारी की आवाज सुनाई दी

Advertisement

10:31 AM मैं मानवाधिकार पर यकीन रखता हूं: बिपिन रावत

10:29 AM कश्मीर पर बोले आर्मी चीफ बिपिन रावत- हालात पर काबू पा लिया जाएगा

10:26 AM कोच्चि पहुंचे पीएम मोदी, मेट्रो का करेंगे उद्घाटन

10:06 AM भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने तेज प्रताप यादव को आवंटित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द किया
तेज प्रताप के ऊपर आरोप है कि उन्होंने 2011 में फर्जी तरीके से कागजात दिखाकर बीपीसीएल से पेट्रोल पंप का लाइसेंस हासिल किया था.

09:50 AM पंजाब: अमृतसर में बारिश, गर्मी से मिली राहत

09:49 AM मुंबई: 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

09:01 AM बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में 18 साल के लड़के का मर्डर
लड़का कल शाम से गायब था, मृतक का नाम जतिन और उम्र 18 साल थी, 11वीं का छात्र था, कुर्सी से बांधकर गला रेतकर हत्या की गई. 

08:50 AM मध्य प्रदेश: एक और किसान ने की खुदकुशी, 8 जून के बाद 12 किसानों ने दी जान
धार में कर्ज से परेशान एक और किसान ने खुदकुशी की.

08:30 AM लखनऊ: वक्फ बोर्ड पर सरकार की कार्यवाई शुरू, 6 सदस्य हटाये गए
शिया वक्फ बोर्ड के हटाये गए सदस्यों में पूर्व राज्यसभा सदस्य अख्तर हसन रिज़वी, मुरादाबाद के सैय्यद वली हैदर, मुज़फ्फरनगर की अफशा ज़ैदी, बरेली के सय्यद अज़ीम हुसैन और शासन में विशेष सचिव नज्मुल हसन रिज़वी और आलिमा ज़ैदी शामिल हैं.

Advertisement

07:59 AM दार्जिलिंग: उपद्रवियों ने PWD दफ्तर को फूंका, GJM समर्थकों पर अगजनी का आरोप

07:57 AM बंगलुरु: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मेट्रो की ग्रीन लाइन को दिखाएंगे हरी झंडी

07:47 AM दार्जिलिंग: छठे दिन भी GJM की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

 

07:02 AM इजरायली महिला पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में हमास ने IS के दावे को खारिज किया

06:55 AM हॉलीवुड फिल्म रॉकी और कराटे किड के निर्देशक जॉन एविल्डसन (81) का निधन

05:54 AM शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, करीब 50 राउंड चली गोलियां, 2 बड़े बदमाश गिरफ्तार

05:51 AM दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश, तापमान गिरा

05:34 AM मुजफ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, अन्य फरार

04:20 AM IS ने ली इजरायली महिला पुलिसकर्मी की हत्या की जिम्मेदारी

03:32 AM टोरंटो स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्रंप टॉवर का नाम बदला जाएगा

03:02 AM 13 साल की नाबालिग के अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन से घबराए अभिभावक ने लगाई HC में याचिका

02:28 AM US नेवी का युद्धपोत जापान के योकोसुका में व्यावसायिक जहाज से टकराया

02:01 AM मध्य प्रदेशः मारे गए 6 किसानों के परिजनों से आज मिलेंगे अभय सिंह चौटाला
मध्य प्रदेशः मारे गए 6 किसानों के परिजनों से मिलेंगे अभय सिंह चौटाला, आज सुबह 11 बजे तक होगी मुलाकात.

Advertisement

01:58 AM अमेरिकाः मिनेसोटा में अश्वेत को गोली मारने वाला पुलिस ऑफिसर रिहा

12:10 AM पीएम मोदी आज कोच्चि दौरे पर, करेंगे कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन

Advertisement
Advertisement