scorecardresearch
 

राज्यपाल बनते ही 'इस्लामिक टेकओवर' ट्वीट्स से तथागत रॉय ने की तौबा

त्रिपुरा के नवनियुक्त राज्यपाल तथागत रॉय ने कार्यभार संभालते ही ट्वीट किया कि अब उनकी तरफ से कोई भी राजनीतिक ट्वीट नहीं की जाएगी.

Advertisement
X
तथागत रॉय
तथागत रॉय

त्रिपुरा के नवनियुक्त राज्यपाल तथागत रॉय ने कार्यभार संभालते ही ट्वीट किया कि अब उनकी तरफ से कोई भी राजनीतिक ट्वीट नहीं की जाएगी. बुधवार को ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता रॉय को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

'इस्लामिक टेकओवर' ट्वीट के लिए विवादों में घिरे तथागत रॉय ने ट्वीट किया-


तथागत रॉय (68) बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. उन्होंने कोलकाता दक्षिण सीट से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कोलकाता से ताल्लुक रखने वाले तथागत ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल के जरिए दावा किया था कि उनका मिशन ईस्ट बंगाल में खत्म हो रहे हिंदुत्व को बचाए रखने का है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में इस्लामिक टेकओवर को लेकर कई बार आवाज उठाई है.

उन्होंने 23 मार्च को ट्वीट किया था- 'एक पलायन (हिंदुओं का) 2002 में गुजरात में हुआ था. मैं खुश हूं कि उसके बाद हिंदुओं ने किया था उसकी आपने तारीफ की.' हालांकि अब इस ट्वीट को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से हटा लिया है. तथागत इसके अलावा लव जेहाद मुद्दे पर ट्वीट कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में हिंदू लड़कियों को बचाने के लिए भी ऐसा ही किया जाना चाहिए.

Advertisement

2 अप्रैल को उन्होंने ट्वीट किया था, 'कभी कभी मुझे लगता है कि मैं कितना भाग्यशाली हूं. मैं करीब 70 वर्ष का हूं और वेस्ट बंगाल पर इस्लामिक टेकओवर देखने के लिए जिंदा नहीं रहूंगा.'

Advertisement
Advertisement