त्रिपुरा के नवनियुक्त राज्यपाल तथागत रॉय ने कार्यभार संभालते ही ट्वीट किया कि अब उनकी तरफ से कोई भी राजनीतिक ट्वीट नहीं की जाएगी. बुधवार को ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता रॉय को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
'इस्लामिक टेकओवर' ट्वीट के लिए विवादों में घिरे तथागत रॉय ने ट्वीट किया-
Thanks to all twipple who congratulated me. Please appreciate that I can't reply individually. And,alas,no more political tweets
— Tathagata Roy (@tathagata2) May 13, 2015
उन्होंने 23 मार्च को ट्वीट किया था- 'एक पलायन (हिंदुओं का) 2002 में गुजरात में हुआ था. मैं खुश हूं कि उसके बाद हिंदुओं ने किया था उसकी आपने तारीफ की.' हालांकि अब इस ट्वीट को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से हटा लिया है. तथागत इसके अलावा लव जेहाद मुद्दे पर ट्वीट कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में हिंदू लड़कियों को बचाने के लिए भी ऐसा ही किया जाना चाहिए.
2 अप्रैल को उन्होंने ट्वीट किया था, 'कभी कभी मुझे लगता है कि मैं कितना भाग्यशाली हूं. मैं करीब 70 वर्ष का हूं और वेस्ट बंगाल पर इस्लामिक टेकओवर देखने के लिए जिंदा नहीं रहूंगा.'