scorecardresearch
 

NSG चीफ ने चेताया, ISIS और अल कायदा मिलकर कर सकते हैं आतंकी हमले

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के डायरेक्टर जनरल जयंत चौधरी ने चेताया है कि आतंकी संगठन अल कायदा और आईएसआईएस देश के कई शहरों में हमला करने का साझा प्लान बनाया है.

Advertisement
X

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के डायरेक्टर जनरल जयंत चौधरी ने चेताया है कि आतंकी संगठन अल कायदा और आईएसआईएस देश के कई शहरों में हमला करने का साझा प्लान बना रहे हैं. मोदी को इस्लाम का दुश्मन दिखाने का प्लान!

एनएसजी के एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, 'अब जब अल कायदा ने भारत में आतंकी हमले की मंशा जाहिर कर दी है. ऐसे में वह अन्य आतंकी संगठन जैसे लश्कर ए तैयबा, आईएसआईएस और इंडियन मुजाहिदीन की मदद भी ले सकते है. अगर वह ऐसे ऑपरेशन को अंजाम देता है तो हमें कई शहरों में एक ही वक्त पर होने वाले आतंकी हमले के लिए तैयार रहना चाहिए.' उन्होंने कहा कि इन संगठनों के निशाने पर गोवा, बेंगलुरु और अमृतसर जैसे टूरिस्ट हब हैं.

चौधरी ने कहा, 'आज की तारीख में आतंकवाद और भी खतरनाक हो गया है. मुंबई में 26/11 तो बस एक शुरुआत थी.' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि NSG ऐसे हमलों के लिए पूरी तरह से तैयार है. जब भी जरूरत पड़ी, हम उचित कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

एनएसजी के डीजी की ये चेतवानी खुफिया एजेंसी के अलर्ट के एक दिन बाद आई है जिसमें कहा गया था कि अल कायदा त्योहारों के सीजन में अपने घिनौनी मंशा को अंजाम देना चाहता है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक अल कायदा ने भारत के कई शहरों में आतंकी हमले करने के लिए प्रतिबंधित संगठन सिमी (SIMI) से हाथ मिलाया है.

आपको बता दें कि अल कायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी ने सितंबर महीने में भारत में आतंकी संगठन ब्रांच खोलने का ऐलान किया था. एक वीडियो जारी करके आतंकी संगठन के इस सरगना ने कहा था कि उनका मकसद भारतीय उपमहाद्वीप में इस्लामिक शासन लाना और जेहाद के लिए झंडा उठाना है.

Advertisement
Advertisement