scorecardresearch
 

अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल, राजा भइया के हाथ से गया कारागार विभाग

उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के हाल ही में हुए पहले मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किये गये एक कैबिनेट तथा 11 राज्यमंत्रियों को शनिवार रात विभाग आवंटित कर दिये गये.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के हाल ही में हुए पहले मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किये गये एक कैबिनेट तथा 11 राज्यमंत्रियों को शनिवार रात विभाग आवंटित कर दिये गये.

कैबिनेट मंत्री बनाये गये राजेंद्र चौधरी को कारागार विभाग दिया गया है. पहले यह विभाग रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के पास था. इसके अलावा स्वंतत्र प्रभार के मंत्री के रूप में मंत्रिमण्डल में शामिल किये गये विजय कुमार मिश्र को अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग दिया गया है.

इसके अलावा नये राज्यमंत्रियों में से राममूर्ति सिंह वर्मा को पिछडा वर्ग कल्याण विजय बहादुर पाल को माध्यमिक शिक्षा विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को माध्यमिक शिक्षा आलोक कुमार शाक्य को प्राविधिक शिक्षा विभाग का कार्य सौपा गया है.

इसके अतिरिक्त राम सकल गुर्जर को कार्यक्रम कार्यान्वयन मनोज कुमार पाण्डेय को कृषि विदेश व्यापार कृषि निर्यात एंव कृषि विपणन गायत्री प्रसाद प्रजापति को सिंचाई नितिन अग्रवाल को चिकित्सा एंव स्वास्थ्य योगेश प्रताप सिंह को बेसिक शिक्षा तथा तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय को मनोरंजन कर विभाग सौंपा गया है.

Advertisement

इसके अलावा कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया गया है. राजा महेंद्र अरिदमन सिंह से परिवहन विभाग लेकर दुर्गा प्रसाद यादव को दे दिया गया है.

Advertisement
Advertisement