उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सरकारी बंगले की जिस जांच पर सबकी नजरें टिकी थीं, उसकी जांच कर निर्माण विभाग ने राज्य सम्पत्ति विभाग को उसकी रिपोर्ट सौंप दी है. राज्य सम्पत्ति विभाग ने इस रिपोर्ट को सीएम दफ्तर भेज दिया है. पढें- गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1- सरकारी बंगले में तोड़फोड़ पर अखिलेश यादव से 10 लाख की रिकवरी कर सकती है योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सरकारी बंगले की जिस जांच पर सबकी नजरें टिकी थीं, उसकी जांच कर निर्माण विभाग ने राज्य सम्पत्ति विभाग को उसकी रिपोर्ट सौंप दी है. राज्य सम्पत्ति विभाग ने इस रिपोर्ट को सीएम दफ्तर भेज दिया है.
2- 'टैक्स रिफंड जल्द आपके बैंक खाते में जमा होगा', आया है ऐसा मैसेज तो सावधान
पिछले साल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की फिशिंग साइट बनाकर साइबर ठगों ने देश में 50 से ज्यादा लोगों को लाखों का चूना लगाया था, जिसके बाद गिरोह का भंडाफोड़ हुआ और दिल्ली से कई आरोपी धर गए थे. लेकिन अब एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आड़ में ठगी का गिरोह सक्रिय हो रहा है, इस बार मैसेज के जरिये ठगी को अंजाम देने की कोशिश है.
3- 20 दिन के अंदर कोहली का इंतकाम पूरा, अंग्रेज कप्तान रूट का तोड़ा घमंड
बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन तीसरे सेशन में एक समय टीम इंडिया मुश्किलों में थी, लेकिन कप्तान विराट कोहली द्वारा इंग्लैंड की पारी के 63वें ओवर में विपक्षी कप्तान जो रूट का रनआउट दो वजहों से खास रहा.
4- 30 घंटे बाद 44 फीट गहरे बोरवेल से निकली 3 साल की सना, NDRF-SDRF का अभियान सफल
बिहार के मुंगेर जिले में एक बोरवेल में 30 घंटे से फंसी तीन साल की बच्ची सना को बाहर निकाल लिया गया है. इससे पहले राहत एवं बचाव दल उसके पास तक पहुंचा और उसको पानी पिलाया. सना को बोरवेल से निकालने के लिए कल से जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया गया. अभी बच्ची को मुंगेर के सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.
5-सिद्धू ने इमरान खान का निमंत्रण स्वीकार किया, शपथ ग्रहण में जाएंगे इस्लामाबाद
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की चार हस्तियों को निमंत्रण मिला है. इमरान खान ने क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील गावस्कर और कपिल देव को न्योता भेजा है. इसके अलावा बॉलीवुड से मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी इमरान ने इस्लामाबाद आने का निमंत्रण दिया है. इनमें से सिद्धू ने फौरन इमरान का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.