scorecardresearch
 

अजय बिसारिया पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किए गए

पोलैंड में तैनात भारतीय राजदूत और अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को पाकिस्तान में देश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय द्वारा इसकी घोषणा की गई.

Advertisement
X
अजय बिसारिया
अजय बिसारिया

पोलैंड में तैनात भारतीय राजदूत और अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को पाकिस्तान में देश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय द्वारा इसकी घोषणा की गई.

बता दें कि अजय 1987 बैच के आईएफएस अधिकारी है. अब ये गौतम बंबावाले का स्थान लेंगे.

मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा,‘उम्मीद है कि वह अपनी जिम्मेदारी जल्द संभालेंगे.’ बिसारिया की नियुक्ति ऐसे समय की गई है जब भारत में श्रृंखलाबद्ध आतंकवादी हमलों के बाद भारत. पाकिस्तान के संबंधों में ठंडापन है. इन हमलों में पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों द्वारा उरी, पठानकोट में किया गया हमला शामिल है.

जानें कौन है अजय बिसारिया

अजय बिसारिया 1988-91 में मॉस्को दूतावास में तैनात थे. वहां वो आर्थिक और राजनीतिक शाखा से जुड़े थे. उन्होंने साल 1999-2004 के बीच प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में भी कार्य किया. जनवरी, 2015 से वे पोलैंड में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यरत थे. बता दें कि ये रूसी भाषा में विशेषज्ञता हासिल की हुई है.

Advertisement
Advertisement