गुवाहाटी जा रहे एक हवाई जहाज के इंजन में आग लग जाने के कारण शनिवार की सुबह इसे आपातकाल स्थिति में कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया. इस जहाज में 46 लोग सवार थे.
कोलकाता से गुवाहाटी जा रहे जेटलाइट के सभी 38 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य सुरक्षित हैं. एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि जहाज के पायलट ने 6 बजकर 29 मिनट पर उड़ान भरने के कुछ मिनटों के भीतर ही एक इंजन से धुआं एवं आग निकलते हुए देखकर जहाज को उतारने की एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से अनुमति मांगी. जहाज जब उतरा तो फायर ब्रिगेड वहां पहले से तैनात था.
सूत्रों ने कहा कि पायलट ने जब इंजन से आग और धुआं उठते देखा, तो उन्होंने ऊपर ही उस इंजन को बंद कर दिया, जिससे से आग रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों ने कहा कि बहरहाल आग के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.