मुंबई में बीती रात एयर इंडिया के मुसाफिरों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. आरोप था कि उनकी फ्लाइट को बेवजह दिल्ली में 10 घंटे तक रोक कर रखा गया.
एक दिन पहले ही दिल्ली में भी एयर इंडिया से पटना जाने वाले मुसाफिरों ने हो हल्ला किया क्योंकि उनकी पटना जाने वाली फ्लाइट को भी दिल्ली में रोक कर रखा गया.
जिस फ्लाइट का वक्त समय शाम के 6 बजे का था वो 13 घंटे बाद सुबह 7 बजे पटना के लिए उड़ान भर सकी.
दोनों मामले में आरोपी एयर इंडिया ही है.