scorecardresearch
 

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया बने नए वायुसेना अध्यक्ष, ली बीएस धनोआ की जगह

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह ली. बीएस धनोआ चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से भी रिटायर हो गए हैं.

Advertisement
X
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख बने (ANI)
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख बने (ANI)

  • एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया बने वायुसेना चीफ
  • आरकेएस भदौरिया ने बीएस धनोआ की जगह ली
  • धनोआ चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से भी रिटायर

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को भारतीय वायुसेना (IAF) के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह ली. बीएस धनोआ चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से भी रिटायर हो गए हैं.

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं. भदौरिया ने अब तक 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है. इसमें राफेल लड़ाकू विमान भी शामिल है. वह राफेल लड़ाकू विमान खरीद टीम के चेयरमैन भी रहे हैं.

एयर चीफ मार्शल भदौरिया प्रायोगिक टेस्ट पायलट होने के साथ कैट 'ए' कैटेगरी के क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं. उन्हें वायुसेना पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement

'हम चुनौती से निपटने को तैयार'

पदभार संभालने के बाद एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि मौजूदा हालत की चुनौतियों से निपटने के लिए वायुसेना पूरी तरह तैयार है. हमें जानकारी दी गई कि सरहद पर पाकिस्तान की तरफ क्या चल रहा है. हम चर्चा करते हैं. हम पहले भी तैयार थे और अब बालकोट जैसी एयरस्ट्राइक की जरूरत पड़ने पर हमारी वायुसेना ज्यादा तैयार है.

पाकिस्तान की तरफ से परमाणु हमले की धमकी पर नए वायुसेना प्रमुख का कहना है कि हमारी अपनी समझ है. हमें जो करना है हम करेंगे.

Advertisement
Advertisement