हड़ताली पायलटों से बातचीत नाकाम होने के बाद एयर इंडिया ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. दबाव बढ़ाने के लिए एयर इंडिया ने पंद्रह दिनों के लिए घरेलू उड़ानों की बुकिंग बंद कर दी है. हालांकि आधिकारिक तौर इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन एयरपोर्ट से जो खबरें हैं उसके मुताबिक बुकिंग फिलहाल बंद है.
वहीं पायलटों की हड़ताल का असर चौथे दिन भी सुबह से दिख रहा है. कई उड़ाने आज भी रद्द हैं.
रद्द की गई घरेलू उड़ानें
आईसी 7912 दिल्ली कोलकाता
आईसी 0869 दिल्ली रायपुर
आईसी 0803 दिल्ली बैंगलोर
आईसी 0401 दिल्ली कोलकाता
आईसी 0411 दिल्ली लखनऊ
आईसी 0880 दिल्ली बागडोगरा
आईसी 0506 दिल्ली बैंगलोर
आईसी 0429 दिल्ली चेन्नई
आईसी 0407 दिल्ली पटना
रद्द की गईं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
आईसी 0853 दिल्ली बैंकॉक
एआई 127 दिल्ली फ्रैंकफर्ट शिकागो
एआई 101 दिल्ली न्यूयॉर्क( जेएफके)
आईसी 843 दिल्ली काबुल
आईसी 413 दिल्ली काठमांडू
दरअसल एयर इंडिया के पायलट तीन दिन से हड़ताल पर हैं और पायलटों पर एयर इंडिया का रवैया अब सख्त है लेकिन सवाल है एयर इंडिया को पंद्रह दिनों तक अपना ऑपरेशन बंद रखने से होने वाले घाटे का, जिसका बोझ झेलना एयरलाइन के लिए महंगा साबित होगा.