अखिल भारतीय गोरखा लीग (एआईजीएल) के अध्यक्ष और गोरखालैंड के जबरदस्त पैरोकार मदन तमांग की दार्जीलिंग शहर में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी.
दार्जीलिंग जिले के मजिस्ट्रेट सुरिंद्र गुप्ता ने बताया कि तमांग पर प्लांटर्स क्लब के नजदीक उस समय खुखरी और तलवारों से हमला किया गया जब वह आज होने वाली एक बैठक के इंतजामों का जायजा ले रहे थे.
एआईजीएल के समर्थकों और बैठक का विरोध कर रहे जीजेएम कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसके चलते पुलिस ने पांच राउंड गोलियां चलाईं. गुप्ता ने कहा कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है.
हालांकि जीजेएम के महासचिव रोशन गिरि ने बताया कि उनके कुछ समर्थक झड़प में तथा एक समर्थक गोली लगने से घायल हुआ है.
तमांग पृथक राज्य की मांग के लंबित रहते दार्जीलिंग हिल्स के लिए अंतरिम व्यवस्था पर जीजेएम के रुख के विरोधी थे. इसकी जगह उन्होंने गोरखालैंड की मांग की.
पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी बंगाल) केएल टमटा ने कहा कि एआईजीएल ने शुरू में दार्जीलिंग चोरास्ता में बैठक करने का फैसला किया था लेकिन बाद में जीजेएम के विरोध की वजह से आयोजन स्थल बदल दिया.
तमांग पर हमले के तुरंत बाद दुकानें और बाजार बंद हो गए. पुलिस ने दार्जीलिंग शहर में गश्त तेज कर दी है.