scorecardresearch
 

तमिलनाडु से AIADMK के सांसद एस राजेंद्रन का भीषण सड़क हादसे में निधन

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सांसद एस. राजेंद्रन की एक भीषण सड़क हादसे में शनिवार को सुबह मौत हो गई. पूरे तमिलनाडु में फैला शोक का माहौल है.

Advertisement
X
सांसद एस. राजेंद्रन (फोटो- ANI)
सांसद एस. राजेंद्रन (फोटो- ANI)

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सांसद एस. राजेंद्रन का एक भीषण सड़क हादसे में शनिवार सुबह निधन हो गया. सांसद एस. राजेंद्रन का वाहन तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के तिंडीवनम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  पुलिस ने बताया कि एस. राजेंद्रन के सिर और सीने में गहरी चोट आई थी.

सांसद एस. राजेंद्रन आज सुबह विल्लुपुरम से अपनी कार में ड्राइवर और तीन अन्य लोगों के साथ निकले थे. लेकिन तिंडीवनम के पास पहुंचते ही एक डिवाइडर से उनकी कार टकरा गई, जिससे कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में सांसद ने दम तोड़ दिया लेकिन उनके साथ  घायल हुए बाकी चार लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

पहली बार लोकसभा सांसद बने एस. राजेंद्रन, रसायन और उर्वरक मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के  सदस्य भी थे. उन्हें खेती-बाड़ी और किसानों के विकास के लिए जाना जाता था. सांसद एस. राजेंद्रन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संरक्षण समिति के सदस्य भी थे. उनकी मौत के बाद पूरे तमिलनाडु की राजनीति में शोक का माहौल है. इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राजेंद्रन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्टी और विलुप्पुरम की जनता के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

Advertisement
Advertisement