scorecardresearch
 

अहमदाबाद: महेला जयवर्द्धने का दोहरा शतक, श्रीलंका मजबूत

पहले टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 591 रन बनाए.

Advertisement
X

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. पहले टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 591 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

महेला जयवर्द्धने का छठा दोहरा शतक
तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक महेला जयवर्द्धने 204 रन और प्रसन्‍ना जयवर्द्धने 84 रन बनाकर नाबाद थे. महेला जयवर्द्धने ने 17 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से दोहरा शतक जमाया. उन्‍होंने अपने करियर का छठा दोहरा शतक जड़ा. इससे पहले अपना शतक पूरा करने के दौरान उन्‍होंने 10 चौके और 1 छक्‍के जमाए थे.

हरभजन व ईशांत को सफलता
हरभजन ने मैथ्‍यू को आउट कर श्रीलंका का पांचवां विकेट झटका. तीसरे दिन का शुरुआती विकेट ईशांत ने समरवीरा को आउट करके अपने नाम किया. समरवीरा ने आउट होने से पहले टीम के लिए महत्‍वपूर्ण 70 रन जोड़े.  समरवीरा ने 7 चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इससे पहले महेला जयवर्द्धने ने 4 चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया था.

पहली पारी में भारत के 426 रन
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक श्रीलंकाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए थे. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान ने शानदार 112 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. भारत की ओर से जहीर खान ने दो और ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया. इससे पहले भारत की पहली पारी 426 रनों पर ख़त्म हो गई.

Advertisement
Advertisement