scorecardresearch
 

PM ने बदला कृषि मंत्रालय का नाम, जानिए 5 खास बातें

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सात दशक पुराने कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर ‘कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय’ करने का लाल किले से ऐलान किया. कृष‍ि मंत्रालय का इतिहास भारत में आजादी से भी पहले का है. जानिए इसके बारे में पांच खास बातें.

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सात दशक पुराने कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर ‘कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय’ करने का लाल किले से ऐलान किया. कृष‍ि मंत्रालय का इतिहास भारत में आजादी से भी पहले का है. जानिए इसके बारे में पांच खास बातें.

1. आजादी से पहले भारत में राजस्व, कृषि एवं वाणिज्य विभाग था जिसकी स्थापना जून 1871 में हुई थी.

2. 1881 में इसे पुनगर्ठित कर राजस्व एवं कृषि विभाग को अलग कर दिया गया था.

3. 1923 में शिक्षा और स्वास्थ्य को इसमें शामिल कर शिक्षा, स्वास्थ्य और भूमि विभाग कर दिया गया.

4. 1945 में इसे तीन अलग अलग विभागों कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य में बांट दिया गया.

5. कृषि विभाग को अगस्त 1947 में कृषि मंत्रालय में तब्दील किया गया.

Advertisement
Advertisement