बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की ताजा घटनाओं को भारत ने गंभीरता से लिया है. विेदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ढाका स्थित भारतीय उच्चायुक्त को निर्देश दिया है कि वे समुदाय की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करें, साथ ही भारत की गहन चिंता को उन तक पहुंचाएं.
स्वराज ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, 'मैंने ढाका में भारतीय उच्चायुक्त को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर देश में हिंदुओं की सुरक्षा और सलामती को लेकर भारत की गहन चिंता से अवगत कराने के लिए कहा है.' बांग्लादेश में हिंदुओं पर ताजा हमलों में कुछ अज्ञात हमलावरों ने केंद्रीय ब्राहम्णबरिया जिले कई घरों को जला दिया, साथ ही दो मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी क्षेत्र में कुछ दिन पहले कई मंदिरों में तोड़फोड़ की गई थी.
शरारती तत्वों ने केंद्रीय ब्राहम्णबरिया जिले के नसीरनगर में शनिवार तड़के किए गए हमले में हिंदुओं के 6 घरों को जला दिया. ये वही जगह है जहां फेसबुक पर कथित तौर पर इस्लाम विरोधी एक पोस्ट आने के बाद 30 अक्टूबर को 15 मंदिरों और 20 घरों में तोड़फोड़ की गई थी. पुलिस ने इस सिलसिले में 33 लोगों को हिरासत में लिया. भारत पहले भी ऐसे मामलों पर बांग्लादेश के साथ चिंता जता चुका है. बांग्लादेश के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मानना है कि हिंदुओं पर सुनियोजित साजिश के तहत हमले किए जा रहे हैं ताकि उनकी जमीन पर कब्जा जमाया जा सके.