खांसी की दवा कोरेक्स के निर्माण और बिक्री पर लगी रोक के बाद अब विक्स की गोलियां भी बाजार में नहीं दिखेंगी. कोरेक्स के बाद सरकार ने विक्स के निर्माण और बिक्री पर भी रोक लगा दी है.
FMCG फर्म प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने सरकार के आदेश के बाद 'विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा' को बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में इस बात की पुष्टि की है.
कंपनी के शेयरों में गिरावट
इसके पहले सोमवार को फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फाइजर ने सरकार की तरफ से प्रतिबंधित लगाए जाने के बाद खांसी की दवा कोरेक्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया, जिससे कंपनी के शेयर्स में बड़ी गिरावट आ गई. सरकार ने क्लोफेनिरामाइन मेलियट और कोडीन सीरप के निश्चित मात्रा में मिश्रण पर प्रतिबंध लगा दिया था.
दोनों कंपनियां अब दोबारा बाजार में प्रोडक्ट की वापसी के सभी विकल्पों पर विचार कर रही हैं. दवाओं के बैन होने से दोनों कंपनियों के राजस्व में भी भारी नुकसान होगा.