अमेरिका ने कहा है कि वह लीबिया संकट पर चर्चा के लिए इथियोपियाई राजधानी में हुई अफ्रीकी संघ की बैठक की ‘‘सराहना’’ करता है.
अफ्रीकी संघ ने लीबिया संघर्ष खत्म करने के लिए एक मसौदा तैयार करने की कोशिश के रूप में शुक्रवार को अदीस अबाबा में बैठक की.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल एक बयान में कहा ‘‘लीबिया संकट के समाधान में अफ्रीकी संघ की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘हम नागरिकों की रक्षा और हिंसा से प्रभावित लोगों को तत्काल मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की जरूरत पर जोर देने के लिए
अफ्रीकी संघ के आभारी हैं.’
टोनर ने कहा कि अमेरिका, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव 1970 और 1973 सहित अंतरराष्ट्रीय कानूनी ढांचे के दायरे में लीबिया संकट के समाधान के प्रति कटिबद्धता के लिए भी’’ अफ्रीकी संघ की भी सराहना करता है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इन प्रस्तावों के तहत लीबिया में नागरिकों की रक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई करने को मंजूरी दी गई है.